Move to Jagran APP

नए चुनाव आयुक्त 'अरुण गोयल' के बारे में जानिए प्रमुख बातें, आज ही संभाला है पदभार

New Election Commissioner अरुण गोयल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के साथ निर्वाचन आयोग (Election Commissioner) का हिस्सा बन गए हैं। अरुण गोयल पंजाब कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Published: Mon, 21 Nov 2022 01:19 PM (IST)Updated: Mon, 21 Nov 2022 01:19 PM (IST)
नए चुनाव आयुक्त 'अरुण गोयल' के बारे में जानिए प्रमुख बातें, आज ही संभाला है पदभार
गुजरात चुनाव से कुछ दिन पहले हुई अरुण गोयल की नियुक्ति

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। पूर्व नौकरशाह (IAS) अरुण गोयल (Arun Goyal) ने सोमवार को नए चुनाव आयुक्त (New Election Commissioner) का पदभार संभाल लिया है। गोयल 1985 बैच के पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 18 नवंबर को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। हालांकि, उन्हें 60 साल का होने के बाद 31 दिसंबर 2022 को सेवानिवृत्त होना था। अरुण गोयल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के साथ निर्वाचन आयोग का हिस्सा बन गए हैं। पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुशील चंद्रा के 14 मई को सेवानिवृत्त होने के बाद से राजीव कुमार को प्रभार सौंपने के बाद से यह पद खाली था।

loksabha election banner

नए चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के बारे में जानिए प्रमुख बातें

  • अरुण गोयल अपनी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति तक भारी उद्योग सचिव के रूप में कार्यरत थे। इसके पहले उन्होंने केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय में भी कार्य किया था।
  • अरुण गोयल पंजाब कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें 31 दिसंबर को 60 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होना था, लेकिन बीते शुक्रवार को उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली।
  • अरुण गोयल की नियुक्ति गुजरात में चुनाव से कुछ दिन पहले हुई है। गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा, विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच राजनीतिक मुकाबला है।
  • माना जा रहा है कि अरुण गोयल भी मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) बनने की कतार में हैं। जब राजीव कुमार फरवरी 2025 में अपना कार्यकाल छोड़ते हैं। 
  • गोयल के कार्यभार संभालने के साथ अगले साल होने वाले चुनावों के कार्यक्रम तय करने के लिए चुनाव आयोग के पास अब पूरी ताकत होगी। अगले साल कर्नाटक, तेलंगाना और पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा राज्य हैं। इन राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं।

    यह भी पढ़ें: जी-20: देश के 50 शहरों में होंगी 200 बैठकें, भारत के सामने नेतृत्व क्षमता साबित करने का मौका

यह भी पढ़ें: Fact Check: MP के स्थानीय चुनाव प्रचार अभियान का पुराना वीडियो गुजरात चुनाव के नाम पर वायरल

बता दें कि गोयल मूलरूप से पटियाला के रहने वाले हैं। उनके पिता पंजाबी यूनिवर्सिटी में गणित के प्रोफेसर थे। गोयल शुरू से ही पढ़ाई में काफी होशियार थे और पटियाला के मोदी कॉलेज में बीए में टॉपर रहे। आइएएस बनने के बाद गोयल पंजाब और केंद्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। वहीं, अब चुनाव आयुक्त बनकर उनको केंद्र में नई जिम्मेदारी दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.