Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skill And Talent: Skill और Talent का अलग-अलग होता है मतलब, ये है दोनों में अंतर

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Tue, 18 Apr 2023 05:41 PM (IST)

    हम अक्सर लोगों के लिए स्किल (Skill) और टैलेंट (Talent) जैसे शब्दों का प्रयोग करते हैं। कई बार इन दोनों शब्दों का इस्तेमाल एक-दूसरे के पर्यायवाची के लिए किए जाते हैं जबकि दोनों के अर्थ अलग-अलग हैं। File Photo

    Hero Image
    Skill और Talent का अलग-अलग होता है मतलब।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दुनिया में सभी व्यक्तियों के अंदर एक अपनी एक अलग क्षमताएं होती है। लोग क्षमता के अनुसार ही किसी भी काम को करते हैं। अक्सर हमने देखा है कि लोग जब किसी कार्य को करते हैं, तो चर्चाएं होती हैं कि उसने अपनी क्षमता के हिसाब से काम किया। कुछ ऐसे भी व्यक्ति होते हैं, जिनमें पहले से ही क्षमताएं मौजूद होती हैं और कुछ व्यक्ति अपने अंद क्षमता को पैदा करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान, हम अक्सर लोगों के लिए स्किल (Skill) और टैलेंट (Talent) जैसे शब्दों का प्रयोग करते हैं। कई बार इन दोनों शब्दों का इस्तेमाल एक-दूसरे के पर्यायवाची के लिए किए जाते हैं, जबकि दोनों के अर्थ अलग-अलग हैं। इस लेख के जरिए, आपको दोनों शब्दों का मतलब समझाने की कोशिश करते हैं।

    क्या होती है Skill?

    Skill यानी कि कौशल, जो व्यक्ति को किसी भी काम काम को बेहतर तरीके से करने में सक्षम बनाता है। हालांकि, कौशल किसी भी व्यक्ति में जन्म के साथ से ही नहीं होता है, बल्कि इसे सीखना पड़ता है। कौशल सीखने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है, जिसके बाद एक प्रशिक्षित व्यक्ति अपने कौशल का परिचय देते हुए किसी भी काम को एक्सपर्ट की तरह करता है।

    उदाहरण के तौर पर, अगर आपकी गाड़ी खराब हो गई है और आप उसे किसी मैकेनिक से ठीक करवाते हैं। वह मैकानिक कुछ देर ही में अपने कौशल का परिचय देते हुए आपकी गाड़ी को ठीक कर देता है, तो यह उसका कौशल हुआ, न की टैलेंट। क्योंकि, इसके लिए मैकेनिक ने प्रशिक्षण लिया था, जिसके माध्यम से वह यह कौशल सीख सका।

    क्या होता है Talent?

    Talent वह होता है, जो किसी भी व्यक्ति में जन्म के साथ से होता है। हालांकि, एक सही मार्गदर्शन और अभ्यास के साथ टैलेंट का इस्तेमाल करते हुए और भी अच्छा प्रदर्शन किया जा सकता है। यह किसी भी जगह से सीखा नहीं जा सकता है, बल्कि व्यक्ति में खुद से होता है, जिसके माध्यम से वह अपनी प्रतिभा को लोगों के सामने रखता है।

    उदाहरण के तौर पर, अगर किसी व्यक्ति की बहुत अच्छी आवाज है और वह अच्छा गाता है, तो यह उस व्यक्ति का टैंलेट है। इसके साथ ही बहुत से लोग कला के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा की वजह से आगे रहते हैं।

    Skill और Talent में प्रमुख अंतर

    • Skill को सीखा जा सकता है, जबकि Talent को सीखा नहीं जा सकता है। यह किसी भी व्यक्ति में खुद से होता है।
    • Skill किसी भी व्यक्ति द्वारा जन्म के बाद उसकी जरुरत के हिसाब सी सीखी जा सकती है, जबकि Talent जरुरत के हिसाब से नहीं होता है। यह किसी भी व्यक्ति में जन्म के साथ ही आता है।
    • Skill आपको अधिकांश व्यक्तियों में देखने को मिलेगी, जिन्होंने प्रशिक्षण की सहायता से इसे सीखा होगा, जबकि Talent आपको बहुत ही कम लोगो में देखने को मिलेगा।
    • Skill के मामले में प्रशिक्षण करते हुए इसका और विकास किया जा सकता, जबकि Talent को पहचान की जरूरत होती है, जिसका सही मार्गदर्शन मिलने पर बेहतर प्रयोग किया जा सकता है।