Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, क्या है अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला और कौन है एसपी त्यागी

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 09 Dec 2016 06:32 PM (IST)

    यूपीए-1 सरकार के समय 3,600 करोड़ रुपये में 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड की डील की गई थी।

    नई दिल्ली, (जेएनएन)। वीवीआईपी हेलिकॉप्टर अगस्ता वेस्लटैंड घोटाला मामले में शुक्रवार को सीबीआई ने तीन गिरफ्तारियां की हैं। सीबीआई ने पूर्व एयरफोर्स चीफ एसपी त्यागी समेत दिल्ली के वकील गौतम खेतान और संजीव त्यागी उर्फ जूली त्यागी को भी गिरफ्तार किया है। आपको बताते हैं इस घोटाले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है मामला?

    यूपीए-1 सरकार के समय 3,600 करोड़ रुपये में 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड की डील की गई थी। इस डील का 10 फीसदी हिस्सा रिश्वत में देने की बात सामने आने के बाद यूपीए सरकार ने साल 2013 में डील को रद्द कर दिया था। तब इस मामले में एसपी त्यादी समेत 13 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

    कौन हैं एसपी त्यागी?

    सीबीआई की गिरफ्त में आए एसपी त्यागी का पूरा नाम शशींद्र पाल त्यागी है। एसपी त्यागी का जन्म 14 मार्च 1945 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था। इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई जयपुर के सेंट जेवियर स्कूल से की थी। 31 दिसंबर 1963 को एस पी त्यागी भारतीय वायु सेना में शामिल हुए।

    त्यागी ने 1965 और 1971 की जंग में भी शिरकत की है। 1985 में उन्हें प्रतिष्ठित वायुसेना मेडल से नवाजा गया था। 31 दिसंबर 2004 को एसपी त्यागी ने भारतीय वायुसेना के 20वें एयर चीफ मार्शल के रूप में कार्यभार संभाला।

    अगस्ता वेस्टलैंड घोटालाः वायुसेना के पूर्व प्रमुख केसी त्यागी समेत 3 गिरफ्तार