Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संक्रांति के दौरान हैदराबाद में पूजा स्थलों पर पतंगबाजी करने पर लगी रोक, हैदराबाद पुलिस ने जारी किया नोटिस

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Sat, 14 Jan 2023 12:25 PM (IST)

    मकर संक्रांति उत्सव के दौरान कई हादसे देखने को मिलते हैं। जिसके चलते हैदराबाद पुलिस ने 14 जनवरी से 16 जनवरी तक सभी मार्गों और पूजा स्थलों के आस-पास पतंगबाजी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही बच्चों को भी जागरूक किया जा रहा है।

    Hero Image
    संक्रांति के दौरान हैदराबाद में पूजा स्थलों पर पतंगबाजी करने पर लगी रोक

    हैदराबाद। हैदराबाद पुलिस ने 14 जनवरी से 16 जनवरी तक सभी मार्गों और पूजा स्थलों के आस-पास पतंगबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया है।

    शहर के पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने एक नोटिस में कहा कि कानून व्यवस्था, शांति बनाए रखने और 14 जनवरी से 16 जनवरी तक हैदराबाद में मकर संक्रांति उत्सव के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आदेश जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटिस में आगे कहा गया है कि पुलिस प्राधिकरण से आवश्यक अनुमति के बिना किसी भी लाउडस्पीकर डीजे को सार्वजनिक स्थान पर नहीं रखा जाएगा और न ही बजाया जाएगा।

    इसके अलावा वक्ताओं या सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली या किसी अन्य गतिविधियों से शोर का स्तर सीमा (permissible limits) से अधिक नहीं होना चाहिए।

    इसमें कहा गया है, "हैदराबाद शहर के माता-पिता और नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने बच्चों को किसी भी दुर्घटना/अप्रिय घटना से बचने के लिए बिना रेलिंग वाली छतों से पतंग न उड़ाएं।"

    इसमें कहा गया है कि अगर बच्चे बिजली के खंभों से बिखरी हुई पतंगों को इकट्ठा करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें बिजली के झटके के संबंध में जागरूक किया जाना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- Manipur board 12th time table 2023: मणिपुर बोर्ड ने 12वीं के डेटशीट की घोषणा, 23 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

    यह भी पढ़ें- पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेसी सांसद चौधरी संतोख सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन