Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेदी के प्रचार का काम देख रहे नरेंद्र टंडन का इस्‍तीफा

    By T empEdited By:
    Updated: Mon, 02 Feb 2015 12:25 PM (IST)

    दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की मुख्‍यमंत्री पद की उम्‍मीदवार किरण बेदी के प्रचार का काम देख रहे नरेंद्र टंडन ने अपना इस्‍तीफा दे दिया है। नरेंद्र टंडन ने बेदी पर हुक्म चलाने और अपमानित करने का आरोप लगया है। पिछले दस सालों से भाजपा से जुड़े रहे टंडन ने

    नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी के प्रचार का काम देख रहे नरेंद्र टंडन ने अपना इस्तीफा दे दिया है। नरेंद्र टंडन ने बेदी पर हुक्म चलाने और अपमानित करने का आरोप लगया है। पिछले दस सालों से भाजपा से जुड़े रहे टंडन ने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व आइपीएस ऑफिसर किरण बेदी अपनी दबंग छवि के लिए जानी जाती है। जब उन्हें भाजपा की मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया था, तो पार्टी के कई नेताओं ने नाराजगी जाहिर की थी। कुछ नेताओं ने तो यहां तक कह दिया था कि पार्टी को तानाशाह नहीं चाहिए। टंडन का कहना है कि उन्होंने(किरण बेदी) मुझे कई मुद्दों पर अपमानित किया। वह जिस तरह से बात करती हैं, वो सहन करना मुश्किल होता है।

    बता दें कि दिल्ली में 7 फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं। इसके लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। लेकिन चुनावों से ऐन पहले नरेंद्र टंडन का इस्तीफा देना भाजपा के चुनाव प्रचार को प्रभावित कर सकता है।

    इसे भी पढ़ें:दिल्ली को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाना ही मेरा मकसद: मोदी

    इसे भी पढ़ें:अमित शाह का दावा, 'हमने तो किया काम, उनके पास सिर्फ बयान'