रक्षा सूत्र बांधने और तिलक लगाने पर शिक्षक ने कहे अपशब्द, छात्रों ने किया प्रदर्शन
मध्य प्रदेश के खरगोन में सांदीपनि विद्यालय के अतिथि शिक्षक शाहरुख पठान पर छात्रों और हिंदू समाज ने रक्षा सूत्र रुद्राक्ष और तिलक पर आपत्ति जताने का आरोप लगाया है। छात्रों और हिंदू संगठनों ने स्कूल के सामने प्रदर्शन किया और शिक्षक पर हिंदू धर्म के खिलाफ बातें करने का आरोप लगाया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के खरगोन स्थित सांदीपनि विद्यालय में सोमवार को अतिथि शिक्षक शाहरुख पठान के खिलाफ छात्रों और हिंदू समाज का आक्रोश फूट पड़ा।
आरोप है कि शिक्षक ने नौवीं के छात्रों के हाथों में बंधे रक्षा सूत्र, गले में रुद्राक्ष और तिलक पर आपत्ति जताते अपशब्दों का प्रयोग किया। छात्रों और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के सामने प्रदर्शन किया।
उनका आरोप है कि शिक्षक हिंदू धर्म के खिलाफ बातें करते हैं। उधर, प्राचार्य बलराम भंवर का कहना है कि शिक्षक ने अपनी गलती स्वीकार की है और माफी मांग ली है, फिर भी कुछ लोग मामले को तूल दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।