मां की हत्या, एक बेटी के कान और गले पर गहरा जख्म, दूसरी लापता; जांच में जुटी पुलिस
एक दुखद घटना में 34 साल की प्रवीणा की हत्या कर दी गई और उसकी एक बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रवीणा की दूसरी बेटी घटना के बाद से लापता है। पुलिस को संदेह है कि हमला प्रवीणा के पुरुष मित्र ने किया था जो नौ साल की लापता बेटी के साथ है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है और लापता लड़की की तलाश जारी है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल के वायनाड जिले से एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। 34 साल की महिला की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि 34 साल की महिला की हत्या कर दी गई और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं अब बताया जा रहा है मृतक महिला की दूसरी बेटी घटना के बाद से लापता है। मृतक का नाम प्रवीण बताया जा रहा है।
हमले के बाद से प्रवीण की एक और बेटी लापता है। यह घटना रविवार देर शाम तिरुनेल्ली पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत उनके आवास पर हुई। पुलिस के अनुसार, पीड़ित प्रवीण अपने पति से अलग होने के बाद एक गांव में किराए के मकान में अपनी दो बेटियों के साथ रह रही थी।
मृतका की बेटी के कान पर गहरा घाव
पुलिस का मानना है कि हमला उसके पुरुष मित्र ने किया है। प्रवीणा की 14 साल की बेटी के गले और कान पर गहरे घाव हैं। उसका फिलहाल सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। संदिग्ध के साथ उसकी नौ साल की बेटी भी लापता है। पुलिस की एक टीम मामले की जांच कर रही है।
मौसम के कारण पुलिस की तलाश में आई बाधा
पुलिस ने बताया कि लापता लड़की की तलाश जारी है, लेकिन तेज हवाएं और भारी बारिश के कारण अभियान में बाधा आ रही है।
यह भी पढ़ें: केरल में सनसनीखेज वारदात, कारोबारी और उनकी पत्नी की निर्मम हत्या; बदमाशों ने कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।