Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala: छात्र की मौत मामले में राज्यपाल की कार्रवाई, विश्वविद्यालय के कुलपति को किया निलंबित; न्यायिक जांच के दिए आदेश

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 02 Mar 2024 05:27 PM (IST)

    केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को केरल पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एम आर शशिंद्रन को निलंबित कर दिया। राज्यपाल ने यह कार्रवाई हाल हीम में दूसरे वर्ष की छात्र की मौत मामले में की है। सरकारी पशु चिकित्सा कॉलेज के एक छात्र ने 18 फरवरी को अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया था।

    Hero Image
    केरल के राज्यपाल ने छात्र की मौत के मामले में पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति को किया निलंबित। फाइल फोटो।

    पीटीआई, तिरुवनंतपुरम। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को केरल पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एम आर शशिंद्रन को निलंबित कर दिया। राज्यपाल ने यह कार्रवाई हाल हीम में दूसरे वर्ष की छात्र की मौत मामले में की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने आदेश में राज्यपाल ने क्या कहा?

    मालूम हो कि सरकारी पशु चिकित्सा कॉलेज के एक छात्र ने 18 फरवरी को अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से  लटका हुआ पाया गया था। छात्र की पहचान जेएस सिद्धार्थ के रूप में की गई है। वहीं, राज्यपाल ने अपने निलंबन आदेश में कहा कि प्रोफेसर शशिंद्रन द्वारा दी गयी रिपोर्ट 18 फरवरी को 20 वर्षीय सिद्धार्थ की मौत से जुड़े घटनाक्रम के दौरान कुलपति की ओर से कर्तव्यों में घोर लापरवाही का प्रमाण है। उन्होंने कुलपति की लापरवाही पर चिंता व्यक्त करते हुए घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।

    माता-पिता ने क्या कहा?

    राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय के किसी मौजूदा या सेवानिवृत्त न्यायाधीश से इस पूरे घटना का जांच कराने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि केरल उच्च न्यायालय के महापंजीयक से इस मामले में उचित अनुरोध किया जाएगा। मृत छात्र के माता-पिता ने दावा किया है कि कॉलेज में पढ़ने वाले उसके कुछ अन्य सहपाठियों ने उन्हें बताया है कि स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के कुछ स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके बेटे की पिटाई की थी।

    यह भी पढ़ेंः 'UPA का 10 वर्ष का कार्यकाल गंवाया हुआ दशक', भाजपा ने कहा- भ्रष्टाचार जैसी कुरीतियां रहीं हावी

    11 लोगों को किया गया गिरफ्तार

    छात्र के पिता ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि उनके बेटे के शरीर पर चोटों के निशान थे और पेट खाली था। उन्होंने कहा कि उनके बेटे की बुरी तरह पिटाई की गई तथा उसे खाना तक नहीं खाने दिया गया। मालूम हो कि पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस ने अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

    यह भी पढ़ेंः PM Modi कल करेंगे अपने मंत्रियों के साथ बैठक, सरकार के कामकाज की करेंगे समीक्षा