क्रॉस वोट या कैश डील? केरल में 50 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में जांच शुरू
केरल के त्रिशूर जिले में वडक्कनचेरी ब्लॉक पंचायत अध्यक्ष चुनाव में 50 लाख रुपये की रिश्वत के आरोप में सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जांच शुरू ...और पढ़ें

तस्वीर का इस्तेमाल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल के त्रिशूर जिले में वडक्कनचेरी ब्लॉक पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान वोटिंग को प्रभावित करने के लिए 50 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में केरल सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जांच शुरू कर दी है।
यह जांच एक ऑडियो क्लिप के सर्कुलेशन के बाद शुरू हुई है, जिसमें मुस्लिम लीग समर्थित निर्दलीय सदस्य ईयू जाफर ने कथित तौर पर दावा किया है कि उन्हें सीपीएम उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए पैसे ऑफर किए गए थे।
किसने शेयर किया ऑडियो क्लिप?
जाफर ने मुस्लिम लीग के समर्थन से एक आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और बाद में एलडीएफ के पक्ष में वोट दिया। यह विवाद तब सामने आया जब कांग्रेस वल्लाथोल नगर ब्लॉक अध्यक्ष पीआई शनवास के फेसबुक पेज के जरिए ऑडियो क्लिप शेयर किया गया।
क्लिप में, जाफर दावा कर रहे हैं कि अहम वोट में सीपीएम उम्मीदवार का समर्थन करने के बदले उन्हें पैसे का ऑफर दिया गया था। ऑडियो में कहा गया, "अगर वह यह ऑफर मान लेता है तो उसकी जिंदगी सेट हो जाएगी।"
किसने की जांच की मांग?
इस खुलासे के आधार पर केपीसीसी महासचिव अनिल अक्कारा ने राज्य पुलिस प्रमुख और विजिलेंस डायरेक्टर को एक औपचारिक शिकायत सौंपी, जिसमें कथित रिश्वतखोरी की कोशिश की जांच की मांग की गई है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस अधिकारियों ने अब इस मामले में शुरुआती जांच शुरू कर दी है।
कथित रिश्वत का मामला वाडक्कनचेरी ब्लॉक पंचायत अध्यक्ष चुनाव से जुड़ा है, जिसमें यूडीएफ और एलडीएफ दोनों को बराबर सीटें मिली थीं, यानी सात-सात। इस राजनीतिक रूप से संवेदनशील स्थिति में निर्दलीय सदस्य का वोट बहुत महत्वपूर्ण हो गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।