Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala Ragging Horror: रैगिंग के नाम पर क्रूरता, केरल नर्सिंग कॉलेज के अधिकारियों की भी हो रही जांच

    केरल के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग की घटना की जानकारी सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में केस दर्ज कर कार्रवाई की है और पांच छात्रों को गिरफ्तार किया गया। इस रैगिंग का वीडियो भी सामने आया था जिसको देखने को बाद लोग हैरान हो गए थे।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Thu, 13 Feb 2025 07:46 PM (IST)
    Hero Image
    केरल में सरकारी नर्सिंग कॉलेज में छात्रों के साथ हुई थी रैगिंग। (सांकेतिक तस्वीर)

    आईएएनएस, कोट्टायम। केरल में सामने आई रैगिंग की विस्तृत जांच शुरू हो गई है। कोट्टायम के एसपी शाहुल हमीद ने गुरुवार को कहा कि हम अब अधिकारियों की भूमिका की जांच कर रहे हैं कि जो हो रहा था क्या इसकी उन्हें जानकारी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को 11 फरवरी को शिकायत मिली थी और अगले दिन कोट्टायम के सरकारी नर्सिंग कॉलेज के तीसरे वर्ष के पांच छात्रों को गिरफ्तार किया गया था। मलयालम टीवी चैनलों पर गुरुवार को प्रथम वर्ष के निर्दोष छात्रों पर क्रूर हमले के क्लिप दिखाए गए, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया।

    टीवी पर दिखी रैगिंग की क्रूरता

    इसमें जब पीड़ित को बिस्तर से बांधा गया और नंगा छोड़ दिया गया तो वरिष्ठ छात्रों को हंसते और भद्दे कमेंट्स करते देखा जा सकता है। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार छात्रों के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं। हम पता लगाएंगे कि किसके मोबाइल फोन से यह साझा की गईं।

    पुलिस ने मामला किया दर्ज

    सभी छात्रों पर एंटी-रैगिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, हमें केवल एक शिकायत मिली है और अगर अन्य शिकायतें भी हैं तो हम देखेंगे। बुधवार को तीसरे वर्ष के छात्र राहुल राज, एनएस जीवा, एनपी विवेक, रिगिल जीत और सैमुअल जानसन को गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

    यह भी पढ़ें: 

    Kerala News: प्राइवेट पार्ट पर लटकाया डंबल, कंपास से किया घायल... नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग का खौफनाक मामला; पांच छात्र गिरफ्तार

    'न्यूड रहने को करते हैं मजबूर, शराब के लिए पैसों की वसूली', नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग के नाम पर क्या-क्या हो रहा? जानकर हो जाएंगे हैरान