Kerala Ragging Horror: रैगिंग के नाम पर क्रूरता, केरल नर्सिंग कॉलेज के अधिकारियों की भी हो रही जांच
केरल के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग की घटना की जानकारी सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में केस दर्ज कर कार्रवाई की है और पांच छात्रों को गिरफ्तार किया गया। इस रैगिंग का वीडियो भी सामने आया था जिसको देखने को बाद लोग हैरान हो गए थे।
आईएएनएस, कोट्टायम। केरल में सामने आई रैगिंग की विस्तृत जांच शुरू हो गई है। कोट्टायम के एसपी शाहुल हमीद ने गुरुवार को कहा कि हम अब अधिकारियों की भूमिका की जांच कर रहे हैं कि जो हो रहा था क्या इसकी उन्हें जानकारी थी।
पुलिस को 11 फरवरी को शिकायत मिली थी और अगले दिन कोट्टायम के सरकारी नर्सिंग कॉलेज के तीसरे वर्ष के पांच छात्रों को गिरफ्तार किया गया था। मलयालम टीवी चैनलों पर गुरुवार को प्रथम वर्ष के निर्दोष छात्रों पर क्रूर हमले के क्लिप दिखाए गए, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया।
टीवी पर दिखी रैगिंग की क्रूरता
इसमें जब पीड़ित को बिस्तर से बांधा गया और नंगा छोड़ दिया गया तो वरिष्ठ छात्रों को हंसते और भद्दे कमेंट्स करते देखा जा सकता है। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार छात्रों के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं। हम पता लगाएंगे कि किसके मोबाइल फोन से यह साझा की गईं।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
सभी छात्रों पर एंटी-रैगिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, हमें केवल एक शिकायत मिली है और अगर अन्य शिकायतें भी हैं तो हम देखेंगे। बुधवार को तीसरे वर्ष के छात्र राहुल राज, एनएस जीवा, एनपी विवेक, रिगिल जीत और सैमुअल जानसन को गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।