Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kerala News: शख्‍स का घर तक होने वाला था नीलाम, कुछ घंटे पहले चमकी किस्‍मत और लग गई लाटरी

    By Piyush KumarEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2022 09:10 PM (IST)

    कर्ज की वजह से मोहम्मद बावा अपने नव-निर्मित मकान को बेचने वाले थे। दरअसल उत्तरी केरल जिले के मंजेश्वर के मूल निवासी मोहम्मद बावा ने दो बेटियों की शाद ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    केरल के 50 साल के मोहम्मद बावा ने जीती 1 करोड़ की लाटरी। (फाइल फोटो)

     कासरगोड, एजेंसी। इंसान का वक्त कब बदल जाए उसका कोई ठिकाना नहीं होता है और देने वाला जब भी देता है वो छप्पर फाड़ कर देता है, यह दोनों कहावतें केरल के 50 साल के मोहम्मद बावा पर सटीक बैठती है। भारी कर्ज से जूझ रहे मोहम्मद कावा को 1 करोड़ की लाटरी लग गई। बता दें कर्ज की वजह से मोहम्मद बावा अपने नव-निर्मित मकान को बेचने वाले थे। दरअसल, उत्तरी केरल जिले के मंजेश्वर के मूल निवासी मोहम्मद बावा ने दो बेटियों की शादी के लिए और व्यापार में हुए घाटे के बाद रिश्तेदारों और बैंक से लगभग 50 लाख रुपये कर्ज लिया था।

    भगवान ने आखिरकार मुझे एक रास्ता दिखाया: मोहम्मद बावा 

    बावा ने संवाददाताओं से कहा, 'मैंने लाटरी जीती है। इसलिए अब इस घर को बेचने की कोई जरूरत नहीं है। जब हमें पुरस्कार मिलेगा, तो मैं सभी परेशानियों का हाल ढूंढ लूंगा। उन्होंने कहा कि व्यवसाय में हुए नुकसान के कारण वह चिंता से गुजर रहे थे। "लेकिन भगवान ने आखिरकार मुझे एक रास्ता दिखाया।

    बता दें कि कर्ज के जाल में फंसे बावा ने रविवार दोपहर एक विक्रेता से केरल सरकार की फिफ्टी-फिफ्टी लाटरी के टिकट खरीदा।  बावा ने कहा, 'रविवार को दोपहर 3.30 बजे तक लाटरी का परिणाम घोषित किया गया था। सौभाग्य से, मुझे पुरस्कार मिला। इससे पहले दिन में खरीदारों ने हमें सूचित किया था कि वे शाम 5.30 बजे तक मेरे घर के लिए टोकन अग्रिम देने आएंगे। गौरतलब है कि शाम में बावा का घर लोगों से भरा तो था और लोग बावा को लाटरी जितने की बधाई देने पहुंचे थे।

    गरीबों और जरूरतमंदों की मदद भी करेंगे बावा

    हालांकि बावा ने कहा कि वो लाटरी टिकटों के नियमित खरीदार नहीं हैं। बावा ने कहा, 'मै उस लाटरी एजेंट को व्यक्तिगत रूप से जानता हूं, इसलिए जब वह मेरे घर से गुजरता था, तो वह मुझे कुछ टिकट देता था। यह विशेष टिकट मैंने बहुत तनाव में खरीदा था क्योंकि मुझे नहीं पता था कि मुझे क्या करना है।' उन्होंने कहा कि कर्ज चुकाने के बाद वह बाकी की रकम गरीबों और जरूरतमंदों के लिए खर्च करना चाहेंगे। बता दें कि टैक्स में कटौती के बाद बावा को करीब 63 लाख रुपये मिलेंगे।