Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala: देखभाल के लिए आया मेल-नर्स बना जानी दुश्मन, अल्जाइमर पीड़ित पर बेरहमी से किया हमला; CCTV में कैद हुई वारदात

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 03:48 PM (IST)

    केरल के कोडुमोन में 55 वर्षीय अल्जाइमर रोगी पर उसके पुरुष होम-नर्स ने कथित तौर पर बेरहमी से हमला किया। स्थानीय निवासियों के अनुसार अल्जाइमर रोगी को आई चोट को लेकर पुरुष-नर्स ने सभी को बताया कि पीड़ित गिर गया था जिस वजह से उसे चोटें आईं। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को पीड़ित को फर्श पर एक कमरे से दूसरे कमरे में घसीटते हुए देखा जा सकता है।

    Hero Image
    केरला में आरोपी ने रोगी पर किया हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, पथानामथिट्टा (केरल)। केरल के कोडुमोन के पास स्थित एक घर में 55 वर्षीय अल्जाइमर रोगी पर उसके पुरुष होम-नर्स ने कथित तौर पर बेरहमी से हमला किया। कोडुमोन पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि होम-नर्स विष्णु को शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 118 के तहत मामला दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित को आई गंभीर चोट

    यह कार्रवाई पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर की गई, जिसने दावा किया था कि आरोपी ने उसके पति शशिधरन पिल्लई पर डंडे और बेल्ट से बेरहमी से हमला किया और उसे घर के फर्श पर घसीटा। पत्नी ने बताया कि उसके पति के चेहरे, सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं।

    स्थानीय निवासियों के अनुसार, अल्जाइमर रोगी को आई चोट को लेकर पुरुष-नर्स ने सभी को बताया कि पीड़ित गिर गया था, जिस वजह से उसे चोटें आईं। हालांकि, डॉक्टरों को संदेह था कि ऐसा नहीं है और उसके बाद घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की गई, तो सच्चाई सामने आ गई।

    घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

    टीवी चैनलों पर प्रसारित सीसीटीवी फुटेज में, आरोपी को पीड़ित को फर्श पर एक कमरे से दूसरे कमरे में घसीटते हुए देखा जा सकता है, इस दौरान पिल्लई का सिर पास की सीढ़ी के निचले पायदान से भी टकराता है।

    पुलिस ने बताया कि पीड़ित फिलहाल एक निजी अस्पताल में भर्ती है और आईसीयू में है। पुलिस ने बताया कि उसकी पत्नी की शिकायत के अनुसार, आरोपी उसके पति की उचित देखभाल करने और बाहर जाने के बाद जल्दी घर लौटने के लिए कहने के निर्देश से नाखुश था। आगे की जांच जारी है।

    वीर सावरकर टिप्पणी मामला: राहुल गांधी की फिर बढ़ी मुसीबत, अब पुणे कोर्ट ने कांग्रेस नेता को किया तलब