Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कौन हैं एमए बेबी, जिन्हें CPM ने सौंपी महासचिव की कमान? चुनाव से पहले पार्टी का बड़ा दांव

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 05:24 PM (IST)

    केरल के रविवार को माकपा की 24वीं कांग्रेस हुई। इस दौरान पूर्व मंत्री एमए बेबी को पार्टी का महासचिव चुन लिया गया। पिछले साल 12 सितंबर को सीताराम येचुरी के निधन के बाद पार्टी महासचिव का पद खाली हो गया था। इसके बाद कई कयास लगाए जा रहे थे। एमए बेबी वह 2012 से माकपा की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं।

    Hero Image
    केरल के एमए बेबी को मिली माकपा महासचिव की कमान। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, मदुरै। केरल के पूर्व मंत्री एमए बेबी को रविवार को यहां माकपा की 24वीं कांग्रेस में महासचिव चुन लिया गया। हालांकि, पार्टी के कई नेताओं के इस पद के लिए अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष अशोक धावले का भी पुरजोर समर्थन किया था क्योंकि कृषि मुद्दे अभी भी चर्चा में हैं और माकपा ग्रामीण क्षेत्रों में अपना आधार बढ़ाने की कोशिश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहरहाल, 1954 में केरल के प्रक्कुलम में पीएम अलेक्जेंडर और लिली अलेक्जेंडर के घर जन्मे एमए बेबी का राजनीति से पहला परिचय तब हुआ, जब वह अपने स्कूली दिनों के दौरान केरल छात्र संघ में शामिल हुए। वह 1986 से 1998 तक राज्यसभा के सदस्य रहे। वह 2012 से माकपा की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं।

    पिछले साल से खाली था पार्टी महासचिव का पद

    पिछले साल 12 सितंबर को सीताराम येचुरी के निधन के बाद पार्टी महासचिव का पद खाली हो गया था, जिसके बाद प्रकाश करात ने अंतरिम समन्वयक का पद संभाला। देश की सबसे बड़ी वामपंथी पार्टी - माकपा की 24वीं पार्टी कांग्रेस दो अप्रैल को शुरू हुई थी और रविवार को समाप्त हुई।

    यह भी पढ़ें: 'ईसाइयों की जमीन अब...', राहुल गांधी के बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री का पलटवार; संविधान पढ़ने की क्यों दी सलाह?

    यह भी पढ़ें: देशभर में संगठन को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस, अब बनाएगी जिला और शहर अध्यक्षों का तीन माह का ''रिपोर्ट कार्ड''