Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ईसाइयों की जमीन अब...', राहुल गांधी के बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री का पलटवार; संविधान पढ़ने की क्यों दी सलाह?

    केरल बीजेपी अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने राहुल गांधी और पिनाराई विजयन के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ज़मीन का मालिक होना अपराध नहीं है उसे हड़पना गलत है। चंद्रशेखर ने कांग्रेस के वक्फ एक्ट को भारतीयों के संपत्ति अधिकारों का उल्लंघन बताया जिसे वक्फ संशोधन अधिनियम द्वारा बहाल किया गया। राहुल गांधी और पिनाराई विजयन ने बीजेपी पर कैथोलिक चर्च की ज़मीन को निशाना बनाने का आरोप लगाया।

    By Agency Edited By: Prince Gourh Updated: Sun, 06 Apr 2025 11:29 AM (IST)
    Hero Image
    केरल बीजेपी अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। केरल बीजेपी के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा केंद्र सरकार पर कैथोलिक चर्च की ज़मीन को निशाना बनाने के आरोपों पर कड़ा पलटवार किया। उन्होंने राहुल गांधी को संविधान पढ़ने की सलाह देते हुए कहा कि उनका राजनीति में झूठ फैलाने का तरीका गलत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज़मीन का मालिक होना अपराध नहीं है- चंद्रशेखर

    चंद्रशेखर ने कहा कि ज़मीन का मालिक होना अपराध नहीं है, जैसे भारतीय रेलवे, सेना और अन्य बड़ी संस्थाओं के पास ज़मीन होती है। लेकिन किसी से ज़मीन हड़पना गलत है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा पारित वक्फ एक्ट ने भारतीयों के संपत्ति अधिकारों का उल्लंघन किया था, जिसे अब वक्फ संशोधन अधिनियम द्वारा बहाल किया जा रहा है।

    बीजेपी पर आरोपों का जवाब देते हुए पिनाराई विजयन और राहुल गांधी पर निशाना

    चंद्रशेखर ने पिनाराई विजयन और राहुल गांधी के आरोपों पर कहा कि मुख्यमंत्री विजयन, जो राज्य की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर चुके हैं, अब राहुल गांधी के साथ मिलकर केरल के लोगों के दिलों में ज़हर घोलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह राजनीति की एक कोशिश है, जो केरल के लोगों पर असर नहीं डालेगी।

    राहुल गांधी और पिनाराई विजयन ने आरोप लगाया था कि वक्फ संशोधन अधिनियम के पारित होने के बाद बीजेपी अब कैथोलिक चर्च की ज़मीन को निशाना बना रही है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि यह कदम मुस्लिम समुदाय पर हमले का प्रारंभ है, जो भविष्य में अन्य अल्पसंख्यक समुदायों को भी प्रभावित कर सकता है।

    राहुल गांधी और पिनाराई विजयन के बयान

    राहुल गांधी ने कहा कि अब आरएसएस का ध्यान ईसाइयों पर भी केंद्रित हो गया है और इस संशोधन अधिनियम के बाद यह एक संभावित खतरा बन सकता है।

    वहीं, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आरएसएस के मुखपत्र "ऑर्गनाइजर" में चर्च की संपत्ति का उल्लेख किए जाने पर चिंता व्यक्त की। इसे समय के हिसाब से गैरज़रूरी और नकारात्मक संकेत देने वाला बताया।

    देशभर में संगठन को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस, अब बनाएगी जिला और शहर अध्यक्षों का तीन माह का ''रिपोर्ट कार्ड''