Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस नेता ने कहा- राहुल गांधी अगर पार्टी नेतृत्व नहीं कर सकते तो हट जाएं

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Wed, 22 Mar 2017 02:50 PM (IST)

    राहुल गांधी के नेतृत्व क्षमता पर केरल के एक युवा कांग्रेस नेता ने सवाल उठाए हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कांग्रेस नेता ने कहा- राहुल गांधी अगर पार्टी नेतृत्व नहीं कर सकते तो हट जाएं

    तिरुअनंतपुरम (एजेंसी)। केरल के युवा कांग्रेस नेता सीआर महेश ने कहा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल अगर पार्टी का नेतृत्व नहीं करना चाहते हैं तो वह हट जाएं, ताकि अन्य लोगों को अवसर मिल सके। महेश ने 2016 में हुए विधानसभा चुनावों में कोल्लम जिले के करुणनागप्पली से चुनाव लड़ा था और सीपीआई के आर रामचंद्रन से उन्हें 1759 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष महेश ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में  लिखा है, 'अगर राहुल को आगे रह कर पार्टी की अगुवाई करने में दिलचस्पी नहीं है तो उन्हें हट जाना चाहिए।' उन्होंने आगे लिखा, 'आपको आंखे खोलकर देखना चाहिए कि इस राजनीतिक पार्टी की जड़ें देश में कितनी फैली हुईं थीं, जो अब उखड़ती जा रही हैं।'

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एके एंटनी, जिन्होंने केरल छात्र संघ के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर के नेता की पहचान बनाई थी, लेकिन वह अब नई दिल्ली में "मौनी बाबा" बने हुए हैं। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से वीएम सुधीरन के इस्तीफे का जिक्र करते हुए महेश ने कहा कि ऐसे समय पार्टी की प्रदेश इकाई पिछले दो हफ्ते से नेतृत्वविहीन है जब राज्य की माकपा नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार की असफलताओं के खिलाफ जनआंदोलन चलाने की जरूरत है।
    महेश ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर "गंभीर संकट" से गुजर रही है, लेकिन नेतृत्व मूक दर्शक बना हुआ है। महेश ने कहा, 'कांग्रेस देश में जिंदा रहे, इसके लिए हम मरने तक के लिए तैयार हैं लेकिन यह निश्चित किया जाना चाहिए कि योग्यता को उचित श्रेय दिया जाएगा।'