कांग्रेस नेता ने कहा- राहुल गांधी अगर पार्टी नेतृत्व नहीं कर सकते तो हट जाएं
राहुल गांधी के नेतृत्व क्षमता पर केरल के एक युवा कांग्रेस नेता ने सवाल उठाए हैं। ...और पढ़ें

तिरुअनंतपुरम (एजेंसी)। केरल के युवा कांग्रेस नेता सीआर महेश ने कहा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल अगर पार्टी का नेतृत्व नहीं करना चाहते हैं तो वह हट जाएं, ताकि अन्य लोगों को अवसर मिल सके। महेश ने 2016 में हुए विधानसभा चुनावों में कोल्लम जिले के करुणनागप्पली से चुनाव लड़ा था और सीपीआई के आर रामचंद्रन से उन्हें 1759 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।
केरल युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष महेश ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में लिखा है, 'अगर राहुल को आगे रह कर पार्टी की अगुवाई करने में दिलचस्पी नहीं है तो उन्हें हट जाना चाहिए।' उन्होंने आगे लिखा, 'आपको आंखे खोलकर देखना चाहिए कि इस राजनीतिक पार्टी की जड़ें देश में कितनी फैली हुईं थीं, जो अब उखड़ती जा रही हैं।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।