Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nipah Virus को लेकर अलर्ट मोड पर केरल सरकार, 19 टीमों का किया गठन; नेगेटिव मिले 11 सैंपल

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sat, 16 Sep 2023 06:07 PM (IST)

    Nipah Virus in Kerala केरल में निपाह वायरस के मामले सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। ऐसे में केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने निपाह वायरस को लेकर जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि 11 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया था जिसके नतीजे नेगेटिव आए हैं। इसके अलावा अब तक 6 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

    Hero Image
    Nipah Virus in Kerala: Nipah Virus को लेकर अलर्ट मोड पर केरल सरकार (फोटो एएफपी)

    कोझिकोड (केरल), एएनआई। Nipah Virus in Kerala: केरल में निपाह वायरस के मामले सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। ऐसे में केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने निपाह वायरस को लेकर जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि 11 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया था, जिसके नतीजे नेगेटिव आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निपाह वायरस के 11 सैंपल नेगेटिव आए

    स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने निपाह वायरस से संबंधित मामलों की जानकारी देते हुए बताया कि 11 सैंपल को जांच के लिए भेजा गया जो नेगेटिव हैं। इसके अलावा अब तक 6 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में कल तक ही निपाह वायरस से संबंधित मामले आए थे। हालांकि, अभी कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

    यह भी पढ़ें- Kerala: निपाह वायरस को लेकर वर्किंग मोड में राज्य सरकार, स्रोत और क्षेत्र की पहचान करने पर दे रही जोर

    21 लोगों को आइसोलेट किया गया

    वीना जॉर्ज के मुताबिक, मेडिकल कॉलेजों में 21 लोगों को आइसोलेट किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि पहले उन लोगों का पता लगा जाए जो निपाह वायरस के मरीज के संपर्क में आए हैं। इसके अलावा उन स्रोत की पहचान की जा रही है, जिस वजह से निपाह वायरस के पहले मरीज की मृत्यु हुई थी।

    केरल सरकार ने किया 19 टीमों का गठन

    केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उन्होंने पुलिस से मृत मरीज की मोबाइल से संबंधित जानकारी मांगी है। ताकि उन स्थानों को ट्रैक किया जा सके, जहां मौत से पहले वे मरीज गया था। उन्होंने कहा कि हमने इसके लिए 19 टीमों का गठन किया है और अन्य जिलों से आए लोगों का पता लगा रही है। जो निपाह वायरस से संबंधित रोगियों के संपर्क में आए थे।

    यह भी पढ़ें- Nipah Virus: Corona के बाद अब निपाह से खौफजदा लोग, पढ़ें क्यों खतरनाक है ये वायरस और क्या हैं इसके लक्षण