Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल में खुला पहला Gen Z पोस्ट ऑफिस, गेम्स-किताबें और चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा; और क्या है खास?

    Updated: Fri, 12 Dec 2025 03:35 PM (IST)

    केरल के कोट्टायम में CMS कॉलेज में पहला Gen Z पोस्ट ऑफिस खुला है। यह पोस्ट ऑफिस युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसमें डिजिटल सुविधाएं, आधु ...और पढ़ें

    Hero Image

    CMS कॉलेज में खुला केरल का पहला Gen Z पोस्ट ऑफिस (फोटो सोर्स- PIB)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल में पहली बार ऐसा पोस्ट ऑफिस खुलने जा रहा है जो खास तौर पर युवा पीढ़ी यानी Gen Z को ध्यान में रखकर बनाया गया है। कोट्टायम के CMS कॉलेज में खुलने वाला यह पोस्ट ऑफिस बिल्कुल नए अंदाज में तैयार किया गया है जहां डिजिटल सुविधाएं, आधुनिक डिजाइन और आरामदायक जगहें छात्रों को पोस्ट ऑफिस की ओर आकर्षित करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CMS कॉलेज परिसर में बनाया गया यह पोस्ट ऑफिस, कोट्टायम हेड पोस्ट ऑफिस का एक एक्सटेंशन काउंटर है। कॉलेज के अधिकारियों के मुताबिक, इसकी प्लानिंग और डिजाइन में छात्रों ने खुद हिस्सा लिया।

    G7tJjsCa0AIAlsd

    क्यों बनाया गया Gen Z पोस्ट ऑफिस?

    अधिकारियों ने कहा कि आम तौर पर छात्र पोस्ट ऑफिस को पुराने ढंग की जगह मानते हैं और कईयों को इसकी सेवाओं के बारे में पता भी नहीं होता। इसलिए इस नए पोस्ट ऑफिस का उद्देश्य है कि छात्र यहां आसानी से आएं और इसकी उपयोगिता समझ सकें।

    G7tJi0KaAAAhIE2

    पोस्ट ऑफिस के अंदर की सुविधाएं

    पोस्ट ऑफिस के अंदर और बाहर का क्षेत्र एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है। यहां सर्विस काउंटर के साथ-साथ छात्रों के बैठने और समय बिताने की जगह भी बनाई गई है।पिकनिक टेबल जैसी बैठने की व्यवस्था, वर्टिकल गार्डन और पुराने टायरों से बनाई गई सीटें इसे और आकर्षक बनाती हैं।

    यहां एक काउंटर लेज भी है जिसमें लैपटॉप और मोबाइल चार्ज करने की सुविधा है ताकि छात्र बैठकर काम कर सकें।एक बुकशेल्फ में किताबें और बोर्ड गेम्स रखे गए हैं और अंदर एक छोटा-सा पढ़ने का कोना भी बनाया गया है।सुविधा में एक बुकिंग काउंटर भी शामिल है, जहां पैकेजिंग सामग्री और My Stamp प्रिंटर उपलब्ध है।

    G7tJcpEakAALF8t

    पोस्ट ऑफिस Gen Z को करेगा आकर्षित

    इंडिया पोस्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, Gen Z आजकल पार्सल बुकिंग, पैकेज भेजने और ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े काम ज्यादा करती है। इसलिए पोस्ट ऑफिस का यह नया रूप उनके लिए काफी उपयोगी रहेगाइस नए Gen Z पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन सोमवार को CSI सेंट्रल केरल डायोसिस, कोट्टायम के प्रमुख बिशप मलयिल साबू कोशी चेरियन करेंगे।

    'दिल्ली में प्रदूषण ज्यादा है, एक सिगरेट पीने से कुछ नहीं होगा'; संसद में स्मोकिंग विवाद पर TMC MP का अजीब बयान