राज्यपाल के कर्तव्यों के बारे में पढ़ेंगे छात्र, किताबों में जोड़ा गया नया चैप्टर; जानिए कहां लिया गया फैसला
केरल में कक्षा 10 के छात्र अब राज्यपाल के कर्तव्यों के बारे में पढ़ेंगे। शिक्षा विभाग की पाठ्यक्रम समिति ने सरकारी स्कूलों में कक्षा 10 की पाठ्यपुस्तक में एक नया अध्याय जोड़ने की मंजूरी दी है जिसमें राज्यपाल की संवैधानिक शक्तियों और कर्तव्यों का वर्णन होगा। यह निर्णय शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।
पीटीआई, तिरुअनंतपुरम। केरल में कक्षा 10वीं के विद्यार्थी राज्यपाल के कर्तव्यों के बारे में पढ़ेंगे। केरल के शिक्षा विभाग द्वारा गठित पाठ्यक्रम समिति ने राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में कक्षा 10 की पाठ्यपुस्तक में नया अध्याय जोड़ने को मंजूरी दे दी है, जिसमें राज्यपाल की संवैधानिक शक्तियों और कर्तव्यों के बारे में बताया गया है।
आधिकारिक बयान के अनुसार शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी की अध्यक्षता में समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। भारत माता की तस्वीर के प्रदर्शन को लेकर केरल सरकार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के बीच जारी खींचतान के बीच कक्षा 10 की पाठ्यपुस्तक में राज्यपाल की शक्तियों पर नया अध्याय शामिल करने को मंजूरी दी गई है।
सामाजिक विज्ञान की किताब में जोड़ा टॉपिक
शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार, कक्षा 10 की सामाजिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तक के दूसरे खंड में 'डेमोक्रेसी: इन इंडियन एक्सपीरियंस' शीर्षक वाले अध्याय में राज्यपाल की शक्तियों और कर्तव्यों पर विस्तार से बताया गया है। इस अध्याय में भारतीय लोकतंत्र के संकट, चुनावी बांड को समाप्त करने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में भी बताया गया है।
गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री ने हाल ही में राज्यपाल की मौजूदगी में आयोजित एक कार्यक्रम से बाहर निकलते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर भारत माता की तस्वीर प्रदर्शित किए जाने पर आपत्ति जताई थी।
यह भी पढ़ें: दिव्यांग छात्रों के लिए शिक्षा निदेशालय की नई पहल, बेहतर असेसमेंट के लिए उठाया गया कदम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।