दिव्यांग छात्रों के लिए शिक्षा निदेशालय की नई पहल, बेहतर असेसमेंट के लिए उठाया गया कदम
शिक्षा निदेशालय की समावेशी शिक्षा शाखा ने दिव्यांग छात्रों के शैक्षणिक विकास के लिए 20 वर्कशीट्स बनाई हैं। नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार ये विषय और कौशल-आधारित वर्कशीट्स छात्रों के कार्यात्मक पढ़ाई लेखन और गणना में सुधार करेंगी। निदेशालय इन्हें वेबसाइट पर अपलोड करेगा और शिक्षकों को इनका उपयोग करने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि दिव्यांग छात्रों की शैक्षणिक प्रगति सुनिश्चित हो सके।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: शिक्षा निदेशालय की समावेशी शिक्षा शाखा ने दिव्यांग छात्रों के शैक्षणिक और व्यावहारिक कौशल विकास को लेकर 20 वर्कशीट्स तैयार की हैं। यह पहल नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 में दिए गए समावेशी शिक्षा के प्रविधानों के अनुरूप शुरू की गई है।
ये वर्कशीट्स विषय और कौशल आधारित होंगी, जिनका उद्देश्य दिव्यांग छात्रों की कार्यात्मक पढ़ाई, लेखन और गणना सहित विभिन्न विकासात्मक क्षेत्रों में मूल्यांकन करना है।
वर्कशीट्स को प्रत्येक पखवाड़े निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। वर्कशीट्स का प्रयोग पीजीटी, टीजीटी और प्राथमिक अतिथि विशेष शिक्षक और संबंधित कक्षा या विषय शिक्षक कर सकेंगे।
इन्हें व्यक्तिगत शिक्षा योजना के लक्ष्यों को पूरा करने में सहायक टूल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा। शिक्षक छात्रों के स्तर और जरूरतों के अनुसार अपनी रचनात्मकता से नई वर्कशीट्स भी बना सकते हैं
शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि इन वर्कशीट्स की हार्ड काॅपी सभी संबंधित शिक्षकों को समय पर उपलब्ध कराई जाए ताकि दिव्यांग छात्रों की बेहतर शैक्षणिक प्रगति सुनिश्चित की जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।