Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala By-Elections: BJP ने पुथुपल्ली सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए जी लिजिनलाल को बनाया उम्मीदवार

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Mon, 14 Aug 2023 04:16 PM (IST)

    नई दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने लिजिनलाल की उम्मीदवारी की घोषणा की। उनकी उम्मीदवारी की सिफारिश हाल ही में एर्नाकुलम के अलुवा में आयोजित भाजपा राज्य इकाई की कोर कमेटी की बैठक में की गई थी। वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ और सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले एलडीएफ ने पहले ही इस सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

    Hero Image
    निर्वाचन आयोग ने इस सीट के लिए उपचुनाव पांच सितंबर को कराने की घोषणा की है-

    कोट्टायम, पीटीआई। केरल के कोट्टयम जिले की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख घोषित हो चुकी है। इसी क्रम में सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं और एक-एक कर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रहे हैं। वहीं, 14 अगस्त (सोमवार) को भाजपा ने पार्टी के कोट्टायम जिला अध्यक्ष जी लिजिनलाल को पुथुपल्ली विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने की घोषणा

    आपको बता दें कि इस सीट का प्रतिनिधित्व दिवंगत कांग्रेस नेता ओमन चांडी ने पिछले पांच दशकों से अधिक समय तक किया था। नई दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने लिजिनलाल की उम्मीदवारी की घोषणा की। उनकी उम्मीदवारी की सिफारिश हाल ही में एर्नाकुलम के अलुवा में आयोजित भाजपा राज्य इकाई की कोर कमेटी की बैठक में की गई थी।

    अन्य पार्टियों के उम्मीदवार

    वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ और सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले एलडीएफ ने पहले ही इस सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि यूडीएफ ने निर्वाचन क्षेत्र से ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन को मैदान में उतारा है। इसके अलावा, डीवाईएफआई नेता और सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) की जिला समिति के सदस्य, जैक सी थॉमस एलडीएफ के उम्मीदवार हैं।

    पांच सितंबर को होगा उपचुनाव

    पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र से थॉमस के लिए यह लगातार तीसरी चुनावी लड़ाई है। आपको बता दें कि कैंसर से जूझने के बाद 18 जुलाई को ओमन चांडी के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया है। निर्वाचन आयोग ने इस सीट के लिए उपचुनाव पांच सितंबर को कराने की घोषणा की है, जबकि इसके नतीजे 8 सितंबर को घोषित किए जाएंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner