Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले महिला को जिंदा जलाकर उतारा मौत के घाट, अब आरोपी की भी झुलसने से हुई मौत

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 05:46 PM (IST)

    केरल के कन्नूर में एक महिला की हत्या के आरोपी 40 वर्षीय जिजेश की अस्पताल में झुलसने से मौत हो गई। उसने 20 अगस्त को प्रवीणा को उसके घर में आग लगा दी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार जिजेश और प्रवीणा एक-दूसरे को जानते थे लेकिन कई सालों से संपर्क में नहीं थे।

    Hero Image
    केरल में महिला की हत्या करने वाले की झुलसने से मौत। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरी केरल के कन्नूर में तीन दिन पहले आग लगाकर एक महिला की हत्या करने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार को हमले के दौरान झुलसने के कारण मौत हो गई।

    मरने वाला आरोपित जिजेश कन्नूर के कुट्टावु का निवासी था। उसने 20 अगस्त को कन्नूर जिले के कुट्टियाट्टूर के उरुवांचल निवासी अजीश की 39 वर्षीय पत्नी प्रवीणा को उसके घर में आग लगा दी थी। 21 अगस्त को अस्पताल में उसकी मौत हो गई।इस घटना में जिजेश भी गंभीर रूप से झुलस गया और शनिवार को परियारम स्थित कन्नूर सरकारी मेडिकल कालेज अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने क्या बताया?

    पुलिस ने बताया कि जिजेश और प्रवीणा एक-दूसरे को जानते थे। हालांकि, पिछले कई सालों से उनके बीच कोई संपर्क नहीं था। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें संदेह है कि जिजेश प्रवीणा की हत्या करने और आत्महत्या करने के इरादे से घर पहुंचा था।

    विदेश में रहता है प्रवीणा का पति

    पड़ोसियों ने बताया कि घटना के समय प्रवीणा के ससुर, सास और ननद के बच्चे घर पर ही थे। प्रवीणा का पति अजीश विदेश में है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रवीणा की मौत के बाद पुलिस ने जिजेश पर हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम के बाद जिजेश का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- 'वो मेरे साथ रेप करना चाहते थे', अब ट्रांसजेंडर महिला ने कांग्रेस नेता राहुल ममकूटाथिल पर लगाया आरोप