Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वो मेरे साथ रेप करना चाहते थे', अब ट्रांसजेंडर महिला ने कांग्रेस नेता राहुल ममकूटाथिल पर लगाया आरोप

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 11:35 AM (IST)

    ताजा आरोप पर कांग्रेस नेता की ओर से तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। गुरुवार को उन्होंने मलयालम अभिनेता को परेशान करने के आरोपों से इनकार किया। उन्होंने पत्रकारों से कहा मैं मेरे खिलाफ शिकायत करने वाले व्यक्ति को अदालत में मामला साबित करने की चुनौती देता हूं। मेरे खिलाफ किसी भी तरफ से कोई ठोस शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

    Hero Image
    ट्रांसजेंडर महिला अवंतिका ने लगाया कांग्रेस विधायक पर आरोप।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे केरल कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल अब नई मुसीबत में फंस गए। एक ट्रांसजेंडर महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह उसके साथ रेप करना चाहते थे।

    एक्टिविस्ट अवंतिका ने आरोप लगाया कि ममकूटाथिल ने एक बार अपनी यौन इच्छाओं और "बलात्कार की कल्पनाओं" को उनके साथ शेयर किया था और उन्होंने इस मामले को पार्टी के समक्ष उठाया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

    अवंतिका ने क्या आरोप लगाया?

    मलयालम मीडिया से बात करते हुए अवंतिका ने कहा, "थ्रिक्काकारा उपचुनाव प्रचार के दौरान एक मीडिया डिबेट में मेरी राहुल से मुलाकात हुई थी। इसके बाद, मैंने उन्हें सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। हम जल्द ही अच्छे दोस्त बन गए। शुरुआत में, वह मुझे रात 11 बजे के बाद फोन करते थे। बाद में, वह मुझे लगातार फोन करने लगे। पूरी बातचीत के दौरान उन्होंने राजनीति पर बमुश्किल ही बात की।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आगे कहा, "वह (ममकूटाथिल) अक्सर मुझे अश्लील संदेश भेजा करते थे। एक बार तो उन्होंने मेरे साथ बलात्कार जैसा यौन संबंध बनाने की इच्छा भी जाहिर की थी। मैंने कांग्रेस नेताओं को इस बारे में बताया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बलात्कार के बारे में कल्पना करने वाला व्यक्ति समाज में आदर्श कैसे बन सकता है, भले ही वह विधायक ही क्यों न हो।"

    एक्ट्रेस रिनी जॉर्ज का क्या है मामला?

    इससे पहले मलयालम अभिनेत्री रिनी जॉर्ज ने एक युवा नेता पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। इसके बाद गुरुवार को ममकूटाथिल ने केरल युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि जॉर्ज ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ममकूटाथिल पर आरोप लगाए, जबकि कांग्रेस नेता ने आरोपों से इनकार किया।

    ताजा आरोप पर कांग्रेस नेता की ओर से तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। गुरुवार को उन्होंने मलयालम अभिनेता को परेशान करने के आरोपों से इनकार किया। उन्होंने पत्रकारों से कहा, "मैं मेरे खिलाफ शिकायत करने वाले व्यक्ति को अदालत में मामला साबित करने की चुनौती देता हूं। मेरे खिलाफ किसी भी तरफ से कोई ठोस शिकायत दर्ज नहीं की गई है।"

    ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस संग 'गंदी बात' पर फंसे Rahul Mamkoottathil, केरल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा