Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केन-बेतवा प्रोजेक्ट पर जल्द शुरू होगा काम, MP में वन विभाग ने पर्यावरणीय नुकसान की भरपाई के लिए जमीन का इंतजाम किया

    By Jagran NewsEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Mon, 27 Nov 2023 06:33 PM (IST)

    केन-बेतवा प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू होगा। मध्य प्रदेश में वन विभाग ने पर्यावऱणीय नुकसान की भरपाई के लिए जमीन का इंतजाम किया है। जल शक्ति मंत्रालय को भरोसा है कि 44 हजार करोड़ रुपये की इस परियोजना का रास्ता लगभग साफ हो गया है। वन्य जीव से संबंधित मंजूरी का मामला सुप्रीम कोर्ट में भी है। यह प्रोजेक्ट 44 हजार करोड़ रुपये से अधिक का है।

    Hero Image
    केन-बेतवा प्रोजेक्ट पर जल्द शुरू होगा काम (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। नदियों को जोड़ने की अहम परियोजना केन-बेतवा लिंक पर अगले साल की शुरुआत में काम तेज हो सकता है। शुरुआती अनुमति के लगभग छह साल बाद महत्वपूर्ण वन मंजूरी के बाद इसके आसार बढ़ गए हैं कि सिंचाई और पेयजल के इस बड़े कार्यक्रम को आखिरकार गति मिल जाएगी। यह प्रोजेक्ट 44 हजार करोड़ रुपये से अधिक का है और नदियों को जोड़ने के वर्षों पुराने सपने को साकार करने की पहली बड़ी कड़ी भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यावरण मंत्रालय ने प्रोजेक्ट को दी मंजूरी

    जल शक्ति मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, अब कोई बड़ी अड़चन नहीं है। पर्यावरण मंत्रालय की अंतिम मंजूरी के बाद इस प्रोजेक्ट पर पूरी ताकत से काम होने का रास्ता साफ हो जाएगा। वन्य जीव से संबंधित मंजूरी का मामला सुप्रीम कोर्ट में भी है।

    मध्य प्रदेश सरकार ने दिखाई सक्रियता

    मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले कुछ महीनों में इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी सक्रियता दिखाई है। यह परियोजना 10.6 लाख हेक्टेयर भूमि के लिए सिंचाई का साधन उपलब्ध कराने के साथ ही 60 लाख से अधिक लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराएगी। मध्य प्रदेश सरकार ने वन क्षेत्र को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए जमीन जुटाने के काम में काफी हद तक सफलता हासिल कर ली है।

    यह भी पढ़ें: COP 28 Summit: विश्व जलवायु शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे PM मोदी, 30 नवंबर को UAE दौरे पर होंगे रवाना

    एक हजार हेक्टेयर गैर कृषि भूमि आएगी काम

    क्या इस परियोजना पर चुनाव के नतीजों का कुछ फर्क पड़ सकता है, इस सवाल पर मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि इसे पूरा करना सभी के हित में है। राज्य सरकार ने सितंबर में सूचित किया था कि वन विभाग ने लगभग सात हजार हेक्टेयर गैर कृषि भूमि चिन्हित कर ली है। यह भविष्य की जरूरतों के लिहाज से भी काफी है, क्योंकि इसके जरिये करीब एक हजार हेक्टेयर गैर कृषि भूमि अतिरिक्त है, जो आगे जरूरत पड़ने पर काम आएगी।

    यह भी पढ़ें: China Pneumonia: फेफड़ों में सूजन और तेज बुखार, चीन में रहस्यमयी वायरस का प्रकोप; भारत में कैसी है तैयारी; यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट्स

    वन विभाग ने छतरपुर में निजी भूमि का किया अधिग्रहण

    इतना ही नहीं, छतरपुर औऱ पन्ना में भी वन विभाग ने निजी भूमि का अधिग्रहण किया है। इसके साथ ही मुआवजे का भुगतान भी किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत केन नदी के जल को बेतवा की ओर स्थानांतरित किया जाएगा।

    काम शुरू होने में नहीं होगी देरी

    अधिकारियों के अनुसार, जिस तरह मध्य प्रदेश में इस परियोजना को लेकर तेजी दिखाई गई है, उससे यह उम्मीद बंधी है कि इस पर काम शुरू होने में और अधिक देरी नहीं होगी। इस प्रोजेक्ट की सफलता नदियों को जोड़ने के अभियान को नई दिशा देगा।