Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telangana News: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर 7 सितंबर को कामारेड्डी बीआरएस नेताओं के साथ करेंगे बैठक

    By Jagran NewsEdited By: Gaurav Tiwari
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 10:58 AM (IST)

    भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने 7 सितंबर को प्रगति भवन में बैठक के लिए कामारेड्डी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी नेताओं को आमंत्रित किया है। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में केसीआर अपने गजवेल क्षेत्र के अलावा कामारेड्डी निर्वाचन क्षेत्र से भी चुनाव लड़ेंगे। विधायक और सरकारी सचेतक गम्पा गोवर्धन सहित वरिष्ठ बीआरएस नेता भी बैठक में शामिल होंगे।

    Hero Image
    केसीआर अपने गजवेल क्षेत्र के अलावा कामारेड्डी निर्वाचन क्षेत्र से भी चुनाव लड़ेंगे।

    कामारेड्डी। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने 7 सितंबर को प्रगति भवन में बैठक के लिए कामारेड्डी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी नेताओं को आमंत्रित किया है। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में केसीआर अपने गजवेल क्षेत्र के अलावा कामारेड्डी निर्वाचन क्षेत्र से भी चुनाव लड़ेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक और सरकारी सचेतक गम्पा गोवर्धन सहित वरिष्ठ बीआरएस नेता भी बैठक में शामिल होंगे। रविवार को हैदराबाद में विधायक गम्पा गोवर्धन के बेटे के विवाह समारोह में कामारेड्डी के बीआरएस नेताओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

    पार्टी सूत्रों ने कामारेड्डी निर्वाचन क्षेत्र के चुनिंदा नेताओं को गुरुवार को प्रगति भवन की बैठक में भाग लेने के लिए सूचित किया।

    केसीआर की बेटी ने महिला आरक्षण विधेयक के लिए की पहल

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री और केसीआर की बेटी के कविता ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को पत्र लिखा है। निजामाबाद की पूर्व सांसद कविता ने भारतीय संसद में प्रतिनिधित्व करने वाले 47 राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को पत्र भेजा है। उनसे एकजुट होने और लंबे समय से प्रतीक्षित महिला आरक्षण विधेयक को पारित करने का आग्रह किया गया।

    बड़े नेताओं को किया संबोधित

    उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी, तेलुगु देशम को पत्र संबोधित किया। पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार, राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अन्य बड़े नेताओं को पत्र लिखा है।

    मिलेगा महिलाओं को हक

    इस पत्र में उन्होंने उनसे राजनीतिक मतभेदों को दूर करने और संसद के आगामी विशेष सत्र में महिला आरक्षण विधेयक को पारित करने को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। यह बिल में लोकसभा और राज्य की विधानसभाओं में 33 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रावधान होगा।

    लैंगिक समानता और समावेशी शासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होने के बावजूद यह बिल बहुत लंबे समय तक अधर में लटका है। अपने पत्र में कविता ने भारतीय विमर्श में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका और विधायी निकायों में उनके प्रतिनिधित्व की तत्काल आवश्यकता को उठाया है।