Karur Stampede Live Update: तमिलनाडु भगदड़ में 40 की मौत, विजय ने किया 20 लाख के मुआवजे का एलान
तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) द्वारा आयोजित एक राजनीतिक रैली में शनिवार को भगदड़ मच गई। इस हादसे में कम से कम 39 लोगों की जान गई है। 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार्यक्रम स्थल से मिले वीडियो में हज़ारों लोग एक बड़े प्रचार वाहन को घेरे हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके ऊपर विजय खड़े होकर भाषण दे रहे हैं।

मुख्य बातें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Karur Stampede: तमिलनाडु के करूर में शनिवार को विजय की तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) द्वारा आयोजित एक राजनीतिक रैली में मची भगदड़ मच गई। इस हादसे में कम से कम 39 लोगों की जान गई। वहीं, 100 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि अभिनेता-राजनेता विजय के रैली में पहुँचने में सात घंटे की देरी के कारण समर्थकों की बेकाबू भीड़ उमड़ पड़ी। इस मामले की जांच की जा रही है। इस घटना से जुड़े पल-पल के अपडेट यहां जानिए...
भगदड़ में गई 2 साल के बच्चे की जान
शनिवार को तमिलनाडु के करूर में एक्टर और राजनेता की रैली में मची भगदड़ में 40 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में एक 2 साल के बच्चे की भी जान चली गई है।
करूर भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़ी
शनिवार को तमिलनाडु के करूर में मची भगदड़ में मृतकों की संख्या में इजाफा हो गया है। मरने वालों की संख्या 40 हो गई है। इस हादसे में 100 से अधिक लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
तमिलनाडु के पूर्व सीएम ने की सीबीआई जांच की मांग
करूर में शनिवार को मची भगदड़ में 39 लोगों की जान चली गई। इस घटना पर तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने कहा कि मेरी पार्टी इस मामले की सीबीआई जांच चाहती है।
करूर भगदड़ के पीड़ितों की पीएम राहत कोष से की जाएगी मदद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली में इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएँगे।
Karur stampede | PM Narendra Modi announces an ex-gratia of Rs 2 lakh from PMNRF to be given to the next of kin of each deceased in the unfortunate incident at a political rally in Karur, Tamil Nadu. The injured would be given Rs. 50,000. pic.twitter.com/YTA5hi3N6w
— ANI (@ANI) September 28, 2025
मृतकों के परिजनों को मिलेगा 20 लाख रुपये का मुआवजा
करूर हादसे के बाद टीवीके प्रमुख विजय ने एलान किया कि उनकी पार्टी मृतकों के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा देगी।
विजय के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई
टीवीके प्रमुख के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लोगों के गुस्से को देखते हुए विजय के आवास के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
38 शवों की पहचान पूरी
शनिवार को विजय की रैली में हुई भगदड़ में 39 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में मरने वालों में 38 शवों की पहचान की जा चुकी है।
पीड़ितों से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम
उपमुख्यमंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन करूर में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के शवगृह पहुंचे। टीवीके (तमिलनाडु वेत्री कझगम) प्रमुख और अभिनेता विजय की कल आयोजित राजनीतिक रैली के दौरान हुई भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो गई।
#WATCH | Karur, Tamil Nadu | Deputy CM and DMK leader Udayanidhi Stalin reaches the mortuary of the Government Medical College and Hospital to meet the kin of those deceased in the stampede that took place in Karur.
— ANI (@ANI) September 28, 2025
39 people have lost their lives in the stampede which took… pic.twitter.com/LIRWRmxUzD
मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देगी सरकार
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने इस दौरान मुआवजे की राशि की घोषणा की है। तमिलनाडु सरकार मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देगी।
विजय ने जताया दुख
इस हादसे पर एक्टर विजय ने दुख जताया। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा कि मेरा दिल टूट गया है। मैं असहनीय, अवर्णनीय पीड़ा और दुःख से तड़प रहा हूँ जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मैं करूर में जान गंवाने वाले अपने प्रिय भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं। मैं अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
पीएम मोदी ने जताया दुख
विजय की रैली में हुई भगदड़ पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया। पीएम मोदी ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएँ उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूँ। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
शनिवार को विजय की रैली में मची भगदड़
अभिनेता से नेता बने और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के अध्यक्ष विजय की रैली में शनिवार को भगदड़ मच गई। इस हादसे में 39 लोगों की जान गई है। वहीं, 100 से अधिक लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।