Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत में सबसे बड़ा यौन स्कैंडल', JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना यौन शोषण मामले में बोलीं कर्नाटक महिला आयोग अध्यक्ष

    कर्नाटक राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने कहा कि जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़ा अश्लील वीडियो मामला देश का सबसे बड़ा यौन उत्पीड़न स्कैंडल है। उन्होंने कहा कि पेन ड्राइव मिली वीडियोज में सैकड़ों अश्लील वीडियो प्राप्त हुए हैं जिनमें से कुछ वीजियो में प्रज्वल रेवन्ना दिखाई दे रहे हैं। नागलक्ष्मी चौधरी ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री को लिखा जिसके बाद एसआईटी का गठन किया गया है।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Mon, 29 Apr 2024 11:47 PM (IST)
    Hero Image
    पीड़ित अपनी शिकायतें लेकर महिला आयोग के पास आएं- राज्य महिला आयोग (फाइल फोटो)

    एएनआई, बेंगलुरु। जेडीएस सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री के पोते प्रज्वल रेवन्ना के ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद देश की राजनीति में भारी उथल-पुथल है। कर्नाटक में एनडीए की सहयोगी जेडीएस सांसद को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर भी निशाना साधा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने कहा कि जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़ा 'अश्लील वीडियो' मामला देश का सबसे बड़ा यौन उत्पीड़न स्कैंडल है। उन्होंने कहा कि पेन ड्राइव मिली वीडियोज में सैकड़ों अश्लील वीडियो प्राप्त हुए हैं, जिनमें से कुछ वीजियो में प्रज्वल रेवन्ना दिखाई दे रहे हैं।

    पेन ड्राइव में सैकड़ों वीडियो मिली हैं

    नागलक्ष्मी चौधरी ने कहा, मैंने मुख्यमंत्री को लिखा, जिसके बाद एसआईटी का गठन किया गया है। मुझे जो पेन ड्राइव मिली है उसमें सैकड़ों वीडियो हैं। कुछ वीडियो में जो दिखाई दे रहा है कि वह व्यक्ति प्रज्वल रेवन्ना है। मैं इसे राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखूंगा। मेरा मतलब है , यह भारत में सबसे बड़ा स्कैंडल घोटाला है।"

    पीड़ित अपनी शिकायतें लेकर महिला आयोग के पास आएं

    नागलक्ष्मी ने कहा कि उन्होंने पीड़ितों को अपनी शिकायतें लेकर महिला आयोग के पास आने और उन्हें सुरक्षित महसूस कराने की आवश्यकता पर बल दिया है।

    सीएम ने जांच के लिए किया एसआईटी की गठन

    वहीं, कर्नाटक की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ने एसआईटी (एडीजी की अध्यक्षता में) बना दी है, लेकिन मैं भाजपा का रुख जानना चाहती हूं। राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा कहां हैं? जेपी नड्डा कहां हैं और वह कुछ कह क्यों नहीं रहे हैं। मैं जानना चाहती हूं कि क्या भाजपा इसके बाद भी जदएस के साथ गठबंधन जारी रखेगी।

    ये भी पढ़ें: Chennai: पत्नी को सरेआम फ्लाईओवर से नीचे फेंकने की कोशिश कर रहा था पति, Video Viral होने के बाद FIR दर्ज