Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक में दो अलग-अलग सड़क हादसों में गई 14 लोगों की जान, 25 घायल

    कर्नाटक के रायचूर और यल्लापुरा से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है यल्लापुरा में ट्रक 50 मीटर गहरी घाटी में गिर गया। दोनों घटना में कुल 14 लोगों की मौत हो गई है वहीं 25 घायल बता जा रहे हैं। दुर्घटना में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Wed, 22 Jan 2025 10:13 AM (IST)
    Hero Image
    कर्नाटक सड़क हादसे में कई लोगों की मौत (फाइल फोटो)

    पीटीआई, यल्लापुरा। कर्नाटक के रायचूर और यल्लापुरा से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। रायचूर में एक वाहन के पलटने से तीन छात्रों समेत चार लोगों की मौत हो गई और दस अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सिंधनूर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही शवों को शवगृह में और घायलों को अस्पताल पहुंचा गया। सिंधनूर ट्रैफिक पुलिस स्टेशन ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    नरहरि मंदिर में पूजा करने आए थे छात्र

    यह वाहन मंत्रालय संस्कृत पाठशाला के छात्रों को ले जा रहा था जो नरहरि मंदिर में पूजा करने के लिए हम्पी की तीर्थयात्रा पर थे। पुलिस ने बताया कि हादसा सिंधनूर में अरागिनमारा कैंप के पास हुआ। मृत छात्रों की पहचान आर्यवंदन (18), सुचींद्र (22) और अभिलाष (20) के रूप में हुई है। इस हादसे में ड्राइवर शिवा (24) की भी जान चली गई। 10 घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    यल्लापुरा में दर्दनाक हादसा

    वहीं बताया जा रहा है यल्लापुरा एक ट्रक में सुबह 50 मीटर गहरी घाटी में गिर गया। ट्रक में सभी सब्जी विक्रता सावनूर से चलकर फल बेचने के लिए येल्लापुरा मेले की ओर जा रहे थे। उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक एम नारायण ने कहा कि वे सावनूर-हुबली रोड पर यात्रा कर रहे थे जब एक जंगली इलाके में दुर्घटना हुई।

    कैसा हुई दुर्घटना?

    नारायण ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'सुबह करीब साढ़े पांच बजे ट्रक चालक दूसरे वाहन को साइड देने के चक्कर में एकदम बायीं ओर चला गया और करीब 50 मीटर गहरी घाटी में गिर गया।' उन्होंने कहा कि घाटी में सड़क पर कोई सुरक्षा दीवार नहीं है।

    यह भी पढ़ें: कर्नाटक में दो सड़क हादसों में नौ लोगों की मौत, बेंगलुरु में कार के ऊपर पलटा ट्रक; एक परिवार के छह लोगों की मौत