Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक में दो सड़क हादसों में नौ लोगों की मौत, बेंगलुरु में कार के ऊपर पलटा ट्रक; एक परिवार के छह लोगों की मौत

    कर्नाटक में शनिवार के दिन दो बड़े सड़क हादसे हुए जिनमें नौ लोगों की मौत हो गई। कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण और मांड्या जिलों में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो बच्चों और तीन छात्रों सहित नौ लोगों की मौत हो गई। बेंगलुरु में एक कंटेनर कार के ऊपर पलट गया जिसके नीचे कार दब गई और एक परिवार के छह लोगों की मौत हो गई।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Sat, 21 Dec 2024 11:29 PM (IST)
    Hero Image
    कर्नाटक में दो सड़क हादसों में नौ लोगों की मौत (सांकेतिक तस्वीर)

    आईएएनएस, बेंगलुरु। कर्नाटक में शनिवार के दिन दो बड़े सड़क हादसे हुए जिनमें नौ लोगों की मौत हो गई। कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण और मांड्या जिलों में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो बच्चों और तीन छात्रों सहित नौ लोगों की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक परिवार के छह लोगों की मौत

    पहली घटना में, बेंगलुरु के बाहरी इलाके में नेलमंगला शहर के पास टी. बेगुर के करीब तालेकेरे गांव के पास बेंगलुरु-पुणे राष्ट्रीय राजमार्ग-4 पर छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यहां एक कंटेनर ट्रक एक कार के ऊपर पलट गया, जिसके नीचे कार दब गई। कार में सवार सभी छह पीड़ित एक ही परिवार से थे, जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे।

    कार में सवार सभी छह पीड़ित एक ही परिवार से थे, जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे। मृतकों की पहचान यगप्पा गोल (48), गौरा बाई (42), दीक्षा (12), जान (16), विजयलक्ष्मी (36) और आयरा (6) के रूप में हुई। सभी विजयपुरा जिले के निवासी थे। पुलिस ने बताया कि जब यह दुखद हादसा हुआ तब परिवार छुट्टी मनाने जा रहे थे।

    दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर 10 किलोमीटर लंबा यातायात जाम भी हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर को हटाने और उसके नीचे फंसे शवों को निकालने के लिए तीन क्रेनों की जरूरत पड़ी। परिवार ने छह महीने पहले ही कार खरीदी थी। अस्पताल में इलाज करा रहे ट्रक चालक आरिफ ने दावा किया कि दुर्घटना तब हुई जब वह अपने आगे एक कार से टकराने से बचने की कोशिश कर रहा था।

    मांड्या में हुआ दर्दनाक हादसा

    एक अन्य दुर्घटना में, शनिवार को मांड्या शहर के करीब बोसगोवदानदोड्डी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 209 पर तीन छात्रों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान प्रणव, आकाश और आदर्श के रूप में हुई है, जबकि पृथ्वी की हालत गंभीर है। पीड़ित बेंगलुरु से मैसूरु जिले के पर्यटक स्थल तालाकाडु की यात्रा कर रहे थे।

    पुलिस के अनुसार, दुर्घटना तब हुई जब उनकी कार एक आरटीसी बस को ओवरटेक करने के बाद विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। यह घटना मालवल्ली पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर हुई। वहीं, पुलिस जांच में जुट गई है।