कर्नाटक में गणेश जुलूस में ट्रक घुसने से आठ लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल
कर्नाटक के हासन जिले में गणेश विसर्जन जुलूस में ट्रक घुसने से आठ लोगों की जान चली गई और 20 से अधिक घायल हो गए। यह दुखद घटना मोसाले होसाहल्ली गांव में हुई जहां ज्यादातर युवा लड़के मृतकों में शामिल हैं। एचडी कुमारस्वामी ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और घायलों के मुफ्त इलाज की अपील की है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक हासन जिले के एक गांव में शुक्रवार की रात गणेश विसर्जन जुलूस में एक ट्रक घुस गया, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह घटना रात करीब 8.45 बजे मोसाले होसाहल्ली गांव में घटी।
मृतकों में ज्यादातर युवा लड़के हैं। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए हसन के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अरकलागुडु से आ रहा ट्रक नियंत्रण खो बैठा और गणेश विसर्जन जुलूस घुस गया। ट्रक के पहिये के नीचे दबकर चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चार अन्य की इलाज के दौरान जान चली गई।
एचडी कुमारस्वामी ने घटना पर जताया दुख
केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हासन तालुका के मोसाले होसाहल्ली में गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान हुए भीषण हादसे की खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा लगा है। इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई और 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मुझे गहरा दुख है कि गणपति जुलूस में शामिल लोगों पर एक ट्रक के चढ़ने से कई श्रद्धालुओं की जान चली गई। यह एक बहुत ही दुखद घटना है।
मुफ्त में इलाज के लिए कदम उठाने की अपील
उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की। जद एस नेता ने राज्य सरकार से घायलों के मुफ्त इलाज के लिए कदम उठाने की अपील की है।
(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- पूरी रात जागकर की थी पढ़ाई, परीक्षा से पहले पूजा करने मंदिर गई थी छात्रा, स्कूल बस की टक्कर से मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।