पूरी रात जागकर की पढ़ाई, परीक्षा से पहले पूजा करने मंदिर गई थी छात्रा, स्कूल बस की टक्कर से मौत
रांची में सड़क हादसे में 10वीं कक्षा की छात्रा ऋषिका की मौत हो गई। बस का ओवरटेक करने के क्रम में हादसा हुआ। खेलगांव मुख्य स्टेडियम के पास शुक्रवार सुबह हुई दुर्घटना में जान गंवाने वाली छात्रा रिषिका कुमारी ने हेलमेट पहन रखा था और वह अपने भाई के साथ स्कूटी पर सवार थी। लेकिन एक गलत ओवरटेक उसे भारी पड़ गया।

जागरण, संवाददाता, रांची। रांची के खेलगांव स्टेडियम चौक के पास शुक्रवार सुबह लगभग 6:00 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में आदर्श विद्या मंदिर की 10वीं कक्षा की छात्रा रिषिका की मौत हो गई। बस का ओवरटेक करने के क्रम में हादसा हुआ।
खेलगांव मुख्य स्टेडियम के पास शुक्रवार सुबह हुई दुर्घटना में जान गंवाने वाली छात्रा रिषिका कुमारी ने हेलमेट पहन रखा था और वह अपने भाई के साथ स्कूटी पर सवार थी। लेकिन एक गलत ओवरटेक उसे भारी पड़ गया। वह 10वीं की परीक्षा के पूर्व मंदिर पूजा करने गई थी, इसी क्रम में दुर्घटना का शिकार हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों और सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, जब रिषिका बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, तभी स्कूटी बस के पिछले हिस्से से टकरा गई, जिससे वह गिर पड़ी। हेलमेट पहनने के बावजूद उसके सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
यह पूरी घटना स्कूल बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सरला बिरला स्कूल प्रबंधन ने यह फुटेज पुलिस को सौंप दिया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बस के अंदर छात्र और शिक्षक मौजूद थे, लेकिन किसी को बाहरी घटना की जानकारी नहीं मिल पाई। सड़क जाम कर रहे स्थानीय लोगों को भी यह वीडियो मिल गया था, जिसे लेकर मौके पर काफी चर्चा हो रही थी।
खेलगांव चौक से टाटीसिल्वे चौक तक नहीं रहती जवानों की तैनाती
खेलगांव चौक से लेकर टाटीसिल्वे चौक तक के पूरे मार्ग में ना तो थाना पुलिस और ना ही ट्रैफिक पुलिस के जवान किसी भी स्थान पर तैनात रहते हैं। इस कारण से इस क्षेत्र में वाहन तेज गति से चलते हैं, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं और लोग वाहनों की चपेट में आ जाते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर कई बार स्पीड ब्रेकर, जवानों की तैनाती, और ट्रैफिक लाइट की लिखित और मौखिक मांगें की जा चुकी हैं। प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
खेलगांव स्टेडियम जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके के पास ट्रैफिक लाइट और ट्रैफिक कंट्रोल की व्यवस्था न होना प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।
रात दिन जागकर की थी परीक्षा की तैयारी
रिषिका कुमारी के स्वजनों ने बताया कि शुक्रवार से उसकी परीक्षा शुरू होने वाली थी। परीक्षा को लेकर वह कई दिनों से लगातार पढ़ाई कर रही थी और रात दिन मेहनत में जुटी थी। परीक्षा देने से पहले वह मंदिर जाकर आशीर्वाद लेना चाहती थी, इसी कारण वह सुबह स्कूटी से अपने भाई के साथ मंदिर जा रही थी।
स्वजनों का कहना था कि किसे पता था कि इतनी तैयारी करने के बावजूद हमारी बेटी परीक्षा देने के लिए स्कूल तक भी नहीं पहुंच पाएगी। रिषिका की मौत की खबर फैलते ही पूरे भाभा नगर में मातम छा गया। उसकी कई सहेलियां और जानने वाले उसके घर पहुंच गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।