Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka Rain: दक्षिण कन्नड़ में भारी बारिश का रेड अलर्ट, आंगनवाड़ी और स्कूलों को बंद रखने के निर्देश

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Wed, 31 Jul 2024 12:11 AM (IST)

    मौसम विभाग ने कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के लिए बुधवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। IMD के अलर्ट के बाद जिले के सभी आंगनवाड़ी और स्कूलों को बुधवार को बंद कर दिया गया है। वहीं लोगों से निचले इलाकों में जाने से बचने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    दक्षिण कन्नड़ में भारी बारिश का रेड अलर्ट। फोटोः एएनआई।

    एएनआई, दक्षिण कन्नड़ (कर्नाटक)। कर्नाटक के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। वहीं, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दक्षिण कन्नड़ जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, इसके मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर मुल्लई मुहिलान ने बुधवार को सभी आंगनवाड़ी और स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की है। जिला प्रशासन का यह आदेश मछुआरों पर भी लागू है, जिन्हें मछली पकड़ने के लिए समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाई अलर्ट पर जिला प्रशासन

    भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है और लोगों को इस दौरान निचले इलाकों में जाने से बचने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। उपायुक्त मुहिलान ने कहा कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा प्रबंधन ने कई तरह के एहतियाती कदम उठाए हैं।

    जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश 

    जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, दक्षिण कन्नड़ जिले के सभी आंगनवाड़ी, सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी प्राथमिक और उच्च विद्यालयों के साथ-साथ 12 तक के स्कूलों को 31 जुलाई के लिए बंद किए गए हैं।

    आदेश में जनता और पर्यटकों को पानी से भरे निचले इलाकों, झीलों, नदी के किनारों और समुद्र तटों से दूर रहने की सलाह दी गई है। मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए समुद्र में न जाने का निर्देश दिया गया है।

    यह भी पढ़ेंः

    मानसून का बीता आधा सीजन... कहीं झमाझम बारिश तो कहीं निराशा, देश में अब तक हुई सिर्फ 3 प्रतिशत से अधिक वर्षा

    'भेष बदलकर दिल्ली जाते थे एकनाथ शिंदे और अजीत पवार', संजय राउत ने गुप्त मीटिंग करने का किया दावा