Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वेश बदलकर दिल्ली जाते थे एकनाथ शिंदे और अजित पवार', संजय राउत ने गुप्त मीटिंग करने का किया दावा

    Updated: Tue, 30 Jul 2024 11:55 PM (IST)

    संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर वेश बदलकर दिल्ली जाने का आरोप लगाया है। संजय राउत ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे ने कथित तौर पर अपना वेश बदला जबकि अजित पवार ने भी राष्ट्रीय राजधानी की यात्रा के लिए अपना वेश बदला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ गुप्त बैठकें कीं।

    Hero Image
    शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत। फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर वेश बदलकर दिल्ली जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इन दोनों की दिल्ली यात्राओं की जांच की मांग भी की है। इसी तरह के आरोप एनसीपी (एसपी)

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     की नेता सुप्रिया सुले ने भी लगाए हैं।

    दिल्ली में गुप्त बैठक करने का किया दावा

    संजय राउत ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे ने कथित तौर पर अपना वेश बदला, जबकि अजित पवार ने भी राष्ट्रीय राजधानी की यात्रा के लिए अपना वेश बदला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ गुप्त बैठकें कीं।

    एयरलाइनों की भी होनी चाहिए जांचः सुप्रिया सुले

    बारामती से सांसद एवं एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार की पुत्री सुप्रिया सुले ने पूछा है कि अजित पवार ने अपनी पहचान, अपना रूप कैसे बदला? वे हवाई अड्डों में कैसे प्रवेश कर सकते हैं और कैसे बाहर निकल सकते हैं? उन्हें इसकी अनुमति किसने दी? इसके लिए मुंबई और नई दिल्ली हवाई अड्डों के साथ-साथ संबंधित एयरलाइनों की भी जांच होनी चाहिए और केंद्र सरकार को बयान देना चाहिए।

    क्या है पूरा मामला?

    यह मुद्दा जून-जुलाई 2022 में भाजपा की मदद से ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार को गिराने के दौर का है,  जिसके बाद शिंदे मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस महायुति सरकार के उपमुख्यमंत्री बन गए थे।

    इस घटनाक्रम के एक साल बाद जून-जुलाई 2023 में अजित पवार भी अपने चाचा शरद पवार के खिलाफ बगावत करके शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल हो गए थे। हालांकि राकांपा और शिवसेना के नेतृत्व ने महाविकास आघाड़ी के नेताओं द्वारा किए जा रहे इन दावों को खारिज कर दिया है।

    यह भी पढ़ेंः

    मानसून का बीता आधा सीजन... कहीं झमाझम बारिश तो कहीं निराशा, देश में अब तक हुई सिर्फ 3 प्रतिशत से अधिक वर्षा

    जिनकी जाति का कुछ पता नहीं, वे भी जातिगत जनगणना की बात करते हैं; अनुराग ने कसा तंज तो आग बबूला हुए राहुल गांधी