Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक में टीचर ने पार की क्रूरता की हदें; 9 साल के बच्चे को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, मां पर भी किया हमला

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Mon, 19 Dec 2022 09:10 PM (IST)

    कर्नाटक के एक सरकार में गेस्ट फैकल्टी ने 9 साल के बच्चे को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। उसने मां को भी पीटा। वारदात को अंजाम देने के बाद शिक्षक फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।

    Hero Image
    कर्नाटक में टीचर ने छात्र की पीट-पीटकर की हत्या

    बेंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक के एक सरकारी स्कूल में गेस्ट फैकल्टी द्वारा लोहे की राड से पीटने के बाद अस्पताल में चौथी कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। पिटाई वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शनिवार की है। चोटों के कारण दम तोड़ने वाले लड़के की पहचान भरत बराकेरी (Bharat Barakeri) के रूप में हुई है। वह गडग (Gadag) के नरगुंड कस्बे (Nargund town) के पास हदाली गांव (Hadali village) के सरकारी माडल प्राथमिक विद्यालय का नौ वर्षीय छात्र था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी शिक्षक फरार

    आरोपी शिक्षक की पहचान मुट्टू हदाली (Muttu Hadali) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा है कि घटना के बाद से शिक्षक फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। आरोपी ने पूछताछ के लिए लड़के की मां गीता बाराकेरी के साथ भी मारपीट की थी।

    यह भी पढ़ें: 'ईसाई बनने पर ही भगवान का मिलेगा आशीर्वाद', 2 लड़कियों ने हिंदू लड़के का धर्म परिवर्तन कराने का किया प्रयास

    राड से किया हमला

    जब भरत अपने दोस्तों से बात कर रहा था तो आरोपी ने लोहे की पतली राड से उस पर हमला कर दिया। इसके बाद लड़का दौड़कर अपनी मां गीता के पास गया, जो स्कूल में शिक्षिका हैं। गीता ने जब अपने बेटे को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया। बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका खून बहने लगा। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। यहां से उसे हुबली के केआईएमएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया है।

    शिक्षक की तलाश जारी

    नरगंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक की तलाश शुरू कर दी है। शिक्षक किस वजह से गुस्सा था, इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। जांच जारी है।

    ये भी पढ़ें:

    कोरोना से ठीक हुए मरीजों में हार्ट अटैक और मौत ज्यादा होने की बात गलतः पटना एम्स की रिसर्च

    Fact Check: नई शिक्षा नीति के तहत एमफिल बंद होने की हुई थी बात, 10वीं बोर्ड नहीं हुआ है खत्म