Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka News: सुपारी की खेती करके मालामाल बना स्कूल, खरीदी 26 सीटर बस; सालाना कमाई जान हो जाएंगे हैरान

    By Achyut KumarEdited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2022 05:31 PM (IST)

    Karnataka News कर्नाटक के एक अपग्रेडेड सरकारी स्कूल ने खुद के पैसे से एक 26 सीटर बस खरीदी है जिससे विद्यालय आने वाले दूर-दराज के छात्रों को फायदा होगा। यह बस स्कूल ने सुपारी की खेती से मिली आय से खरीदी है।

    Hero Image
    कर्नाटक के स्कूल ने सुपारी की खेती से मिली आय से खरीदी बस

    मंगलुरु (कर्नाटक), एजेंसी। Karnataka News: दक्षिण कन्नड़ जिले (Dakshina Kannada district) के एक उन्नत सरकारी स्कूल ने अपनी जमीन पर उगाए गए सुपारी (Areca Nut) की बिक्री से अर्जित राजस्व से एक बस खरीदी है। इस स्कूल की स्थापना हुए 112 साल हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल के पास 4.15 एकड़ जमीन

    इस स्कूल के पास 4.15 एकड़ जमीन है, जिसमें 2017 में स्कूल विकास और निगरानी समिति (SDMC), शिक्षकों और ग्रामीणों ने सुपारी के 628 पौधे लगाए। तब उन्होंने शायद ही सोचा होगा कि उन्हें इतनी बड़ी कामयाबी मिलेगी।

    पिछले साल शुरू हुई सुपारी की पैदावार

    सुपारी की पैदावार पिछले साल 2021 से शुरू हुई थी। स्कूल के खेत को स्थानीय लोगों को आउटसोर्स किया जाता है, जिससे स्कूल को सालाना 2.50 लाख रुपये की आमदनी होती है।

    सुपारी के खेत की आय से किया जाएगा बस का रखरखाव

    स्कूल की प्रधानाध्यापिका ए सरोजा (School Headmistress A Saroja) ने कहा कि दूर-दराज के छात्रों को स्कूल लाने के लिए स्कूल ने अब 5 लाख रुपये की 26 सीटों वाली बस खरीदी है। इस बस के रखरखाव का प्रबंधन सुपारी के खेत की आय से ही एसडीएमसी द्वारा किया जाएगा।

    स्कूल में पढ़ते हैं 118 बच्चे

    स्कूल में 118 बच्चे हैं, जिनमें ज्यादातर गरीब परिवारों के हैं। उनमें से कुछ दूर-दूर से आते हैं और उन्हें स्कूल बस से लाभ होगा।

    पुत्तूर विधायक ने हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवाना

    पुत्तूर विधायक संजीव मातंदूर (Puttur MLA Sanjeeva Matandoor) ने पिछले शनिवार को बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और ग्रामीणों, स्कूल शिक्षकों और एसडीएमसी के प्रयासों की सराहना की।

    जल्द ही बनाई जाएगी पक्की सड़क

    मतंदूर ने कहा कि स्कूल के लिए एक अतिरिक्त कमरा स्वीकृत किया गया है और जल्द ही स्कूल के लिए पक्की सड़क बनाई जाएगी।

    ये भी पढ़ें:  Hindi Diwas 2022: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने ऐसा क्या कर दिया, जो बवाल मच गया है

    ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ताओं के वकील का सवाल- शिक्षण संस्थानों में पगड़ी को अनुमति तो हिजाब पर रोक क्यों..?