अतुल सुभाष जैसा एक और मामला! पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर शख्स ने दी जान; सुसाइड नोट में लिखी ये बात
कर्नाटक में एक निजी फर्म में काम करने वाले शख्स ने अपनी पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर अपनी जान दे दी। शख्स की पहचान निजी फर्म में काम करने वाले पीटर गोलापल्ली के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दंपति की शादी दो साल पहले हुई थी और लगातार झगड़ों के कारण शादी के तीन महीने बाद ही वे अलग रहने लगे थे।

पीटीआई, हुबली। कर्नाटक में अतुल सुभाष जैसी एक और घटना सामने आई है, जहां 40 वर्षीय एक शख्स ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना रविवार को चामुंडेश्वरी नगर में हुई।
एक निजी फर्म में काम करने वाले पीटर गोलापल्ली ने अपनी पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक सुसाइड नोट छोड़ा है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दंपति की शादी दो साल पहले हुई थी और लगातार झगड़ों के कारण शादी के तीन महीने बाद ही वे अलग रहने लगे थे।
तलाक का चल रहा केस
- शख्स की पत्नी ने भी तलाक के लिए अर्जी दी थी और गुजारा भत्ता के तौर पर 20 लाख रुपये की मांग की थी। पीड़ित के भाई ने कहा कि रविवार होने के कारण सभी लोग चर्च गए थे और जब वे दोपहर को घर लौटे तो उन्होंने अपने भाई को फांसी पर लटका हुआ पाया।
- सुसाइड नोट में पीटर ने अपनी पत्नी को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। उसने लिखा, 'डैडी, मुझे माफ कर दो। मेरी पत्नी मुझे मार रही है। वह मेरी मौत चाहती है।' अपने भाई के लिए न्याय की मांग करते हुए एशय्या ने कहा कि पीटर एक निजी फर्म में काम करता था, लेकिन तीन महीने पहले उसकी नौकरी चली गई।
- उन्होंने कहा, 'हम अपने भाई के लिए न्याय चाहते हैं। उस महिला को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। मेरे भाई ने जिस तरह से पीड़ा झेली है, वैसा किसी और को नहीं झेलना चाहिए। उसके बड़े भाई ने भी उसे पीटा था और इस बारे में पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज है।'
जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि पीड़ित के भाई की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।
पिछले महीने, 34 वर्षीय तकनीकी विशेषज्ञ अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी और उसके परिवार द्वारा कथित उत्पीड़न के बाद बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद देश के अलग-अलग हिस्सों से पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर जान देने वाले पतियों से जुड़ी कई खबरें सामने आई थीं।
हेल्पलाइन (Helpline): यदि आप भी किसी तरह की मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं या फिर ऐसी समस्या झेल रहे किसी शख्स को आप जानते हैं तो नीचे दी गई जानकारी मददगार साबित हो सकती है। सरकार की हेल्पलाइन के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क किया जा सकता है।
केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट: https://telemanas.mohfw.gov.in/home
डॉक्टरी सलाह लेने के लिए टोल फ्री नंबर पर डायल करें: 18008914416
मानसिक स्वास्थ्य सहायता और संसाधनों तक पहुंचने के लिए टेली मानसिक वेबसाइट (https://telemanas.mohfw.gov.in/home) से एप भी डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 12वीं का छात्र हॉस्टल की छत से कूदा; अच्छे नंबर लाने के दबाव में था... प्रधानाचार्य सहित तीन शिक्षक सस्पेंड

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।