Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12वीं का छात्र हॉस्टल की छत से कूदा; अच्छे नंबर लाने के दबाव में था... प्रधानाचार्य सहित तीन शिक्षक सस्पेंड

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 09:51 PM (IST)

    झांसी में समाज कल्याण विभाग के संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के 12वीं के छात्र रोहन ने सोमवार तड़के छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि रोहन इंटर में अधिक अंक लाने के दबाव में था। इस घटना की जानकारी का संज्ञान लेते हुए समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं।

    Hero Image
    छात्र ने हॉस्टल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। (प्रतीकात्मक तस्वीर) जागरण।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। झांसी में समाज कल्याण विभाग के संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के 12वीं के छात्र रोहन ने सोमवार तड़के छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि रोहन इंटर में अधिक अंक लाने के दबाव में था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना की जानकारी का संज्ञान लेते हुए समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, निदेशक समाज कल्याण कुमार प्रशांत ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

    प्रधानाचार्य सहित तीन निलंबित

    मौके पर ही प्रथम दृष्टया उत्तरदायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर विद्यालय की छात्रावास की सहायिका अंजली पाल और छात्रावास अधीक्षक प्रियंका दीक्षित को निलंबित कर दिया गया है। प्रधानाचार्य अवध किशोर वर्मा को शासन ने निलंबित कर दिया है। उपनिदेशक, समाज कल्याण झांसी मंडल विस्तृत जांच कर अपनी आख्या देंगे।

    इसे भी पढ़ें- Noida News: युवक ने फ्लैट की बालकनी से कूदकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

    छात्र के आत्महत्या की घटना दुखद- मंत्री असीम अरुण

    मंत्री असीम अरुण ने कहा कि छात्र के आत्महत्या करने की घटना अत्यंत दुःखद है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। निदेशक कुमार प्रशांत ने बताया कि रोहन शुरू से इस विद्यालय में पढ़ रहा था। वह कक्षा एक से दसवीं तक होनहार छात्र था।

    रोहन को 11वीं के बाद पढ़ने में आ रही थी दिक्कत- निदेशक 

    रोहन को 11वीं के बाद पढ़ने में कुछ दिक्कत आ रही थी। पिछले दिनों प्रीबोर्ड परीक्षा में भी रोहन फेल हो गया था। छह माह पहले रोहन की मां की मृत्यु हो चुकी है। जांच में पता चला कि शनिवार और रविवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य व हॉस्टल के कर्मचारी बिना कोई सूचना के वहां से अपने घरों को चले जाते हैं।

    इस लापरवाही में छात्रावास अधीक्षक और सहायिका को मौके पर निलंबित कर दिया गया है। वहीं, प्रधानाचार्य का निलंबन शासन स्तर से हो गया है।

    इसे भी पढ़ें- Delhi Student Suicide: रोहिणी में कॉलेज की 9वीं मंजिल से छात्र ने लगाई छलांग, मौत से इलाके में सनसनी

    इसे भी पढ़ें- पति ने फंदा लगा की आत्महत्या, वीडियो में पत्नी और महिला सरपंच के पति को बताया जिम्मेदार