Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Student Suicide: रोहिणी में कॉलेज की 9वीं मंजिल से छात्र ने लगाई छलांग, मौत से इलाके में सनसनी

    Rohini Student Suicide रोहिणी सेक्टर-22 में एक प्राइवेट कॉलेज की नौवीं मंजिल से एक छात्र ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 18 वर्षीय पार्थ रावत के रूप में हुई है। पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

    By shamse alam Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 21 Jan 2025 08:07 PM (IST)
    Hero Image
    Delhi suicide Case: पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। रोहिणी सेक्टर-22 स्थित एक प्राइवेट कॉलेज की नौवीं मंजिल से सोमवार को छलांग लगाकर एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। मृतक की शिनाख्त 18 वर्षीय पार्थ रावत के रूप में हुई है, जो बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहिणी जिला पुलिस (Delhi Police) अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में छात्र के छलांग लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हादसे के समय नौवीं मंजिल पर मौजूद अन्य छात्रों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

    परिवार का था इकलौता बेटा

    कई अन्य पहलुओं से भी पुलिस जाचं में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक मृतक पार्थ अपनी मां के साथ गाजियाबाद के चंदर विहार में रहता था। वह परिवार का इकलौता बेटा था।

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार दोपहर पुलिस को एक निजी कॉलेज में एक छात्र के नौवीं मंजिल से गिरने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही अमन विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

    डॉक्टरों ने घायल को किया मृत घोषित

    पुलिस को पता चला कि घायल को पास के ही एक अस्पताल लेकर गए। अस्पताल पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव को मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उसके परिवार वालों को घटना की जानकारी दी।

    मौके पर छानबीन करने के दौरान पुलिस को पता चला कि पार्थ ने खुद ही नौवीं मंजिल से छलांग लगाई है। पुलिस ने उसके फोन को अपने कब्जे में लेकर उसे जांच के लिए भेज दिया है। पार्थ का इंस्टीट्यूट में किसी से अनबन होने की जानकारी के लिए पुलिस उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है।

    पुलिस ने इंस्टीट्यूट में लगे CCTV कैमरों की फुटेज को कब्जे में लिया

    रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि मामले की सभी पहलू से जांच की जा रही है। आत्महत्या, दुर्घटना समेत अन्य कई पहलुओं से पुलिस जांच में जुटी हुई है। वहीं, पुलिस ने इंस्टीट्यूट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को अपने कब्जे में कर लिया है।

    पुलिस सीसीटीवी कैमरे के जरिए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पार्थ घटना से पहले किन-किन लोगों से मिला। पुलिस फुटेज के जरिए उन लोगों की पहचान कर उनसे पूछताछ करेगी।

    यह भी पढ़ें: एक्शन में दिल्ली पुलिस, चुनाव से पहले पकड़े गए 14,183 लोग; राजधानी में ताबड़तोड़ कार्रवाई