Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्शन में दिल्ली पुलिस, चुनाव से पहले पकड़े गए 14,183 लोग; राजधानी में ताबड़तोड़ कार्रवाई

    दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब ड्रग्स हथियार और काले धन के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। 13 दिनों में 397 केस दर्ज 14183 गिरफ्तार हुए हैं। एक करोड़ की शराब 15 करोड़ की ड्रग्स और 3.9 करोड़ कैश बरामद की गई। 37 किलो चांदी के जेवर भी जब्त हुई। पिछले साल 1130 अपराधियों को तड़ीपार किया गया।

    By Rakesh Kumar Singh Edited By: Sonu Suman Updated: Mon, 20 Jan 2025 09:58 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली पुलिस का एक्शन, चुनाव से पहले अवैध गतिविधियों पर लगाम।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस अवैध शराब, ड्रग्स व हथियार तस्करों के अलावा पैसों के अवैध लेनदेन करने वालों की धर पकड़ के लिए अभियान चला रखा है। सभी 15 जिले की पुलिस अपने-अपने इलाके में दिन-रात सघन चेकिंग कर रही है ताकि चुनाव निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराए जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को दिल्ली पुलिस द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक सात जनवरी से 19 जनवरी यानी 13 दिनों में आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में 397 केस दर्ज किए गए, इनमें कई केस राजनीतिक पार्टियों के नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी दर्ज किए गए। उक्त सभी मामले में 14,183 लोग गिरफ्तार किए गए।

    दिल्ली में अवैध हथियार साथ लेकर चलने का प्रचलन जोरों पर है, यही वजह है कि पुलिस की सघन जांच में 212 पिस्टल, कट्टा व चाकू के अलावा 295 कारतूस जब्त किए जा चुके हैं।

    एक करोड़ मूल्य की शराब जब्त

    दिल्ली पुलिस प्रवक्ता व एडिशनल पुलिस कमिश्नर, संजय त्यागी का कहना है कि आचार संहिता लगने के बाद पिछले 13 दिनों के दौरान करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की 36,223 लीटर शराब और 15 करोड़ रुपये मूल्य की 74.85 किलो विभिन्न तरह की ड्रग्स जब्त की गई। इनमें 1200 नशे के इंजेक्शन भी शामिल हैं। चुनाव के दौरान पैसों के अवैध लेनदेन भी खूब होते हैं।

    पैसों के सोर्स के बारे में जानकारी जुटाई जा रही

    इसपर नजर रखते हुए पुलिस अबतक 3.9 करोड़ रुपये नकद जब्त कर चुकी है। जिनके कब्जे से पैसे जब्त किए गए पुलिस व आयकर विभाग के अधिकारी उनसे पैसों के सोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। जो लोग पैसों का हिसाब दे देंगे उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे जो पैसों का हिसाब नहीं दे पाएंगे उनके पैसे आयकर विभाग द्वारा जब्त कर लिया जाएगा।

    चेकिंग के दौरान पुलिस ने 37.39 किलो चांदी के जेवरात भी जब्त की है। इस बार दिल्ली पुलिस पहले की तुलना में अत्यधिक अलर्ट है। हर मुख्य सड़क मार्ग पर पिकेट लगाकर व कालोनियों की सड़कों से गुजरने वाले लोगों के वाहनों की पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है।

    पिछले साल 1130 अपराधी हुए थे तड़ीपार

    दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि पिछले साल दिल्ली में रहने वाले 1130 अपराधी व असामाजिक तत्वों को तड़ीपार किया गया। उन्हें दिल्ली छोड़कर बाहर रहने का निर्देश जारी किया गया। 2023 में 619 अपराधियों को तड़ीपार किया गया। 2022 में 716, 2021 में 311, 2020 में 176, 2019 में 302, 2018 में 79, 2017 में 133, 2016 में 215 व 2015 में 269 को तड़ीपार किया गया।

    सदर बाजार थाना पुलिस की टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से शराब की 3,750 क्वार्टर बरामद की गई हैं। तस्करी में इस्तेमाल पिकअप वैन जब्त कर लिया गया है। आरोपित की पहचान कानपुर के रहने वाले चंद्र प्रकाश उर्फ गब्बर के रूप में हुई है।

    अवैध शराब वैन से ले जाने की मिली सूचना

    उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, 17 जनवरी को अवैध शराब की आपूर्ति में शामिल एक पिकअप वैन के बारे में सूचना मिलने के बाद टीम ने रात करीब 11:30 बजे झंडेवालान रोड पर एबीसी ट्रांसपोर्ट के पास छापा मार आरोपित को 75 कार्टन अवैध शराब (यानी 3,750 क्वार्टर बोतलें, मोटा मसाला देशी शराब) के साथ गिरफ्तार कर लिया। वह अपने मालिक के निर्देश पर विजय विहार से शराब लेकर उसे पहाड़गंज में एक व्यक्ति को देने जा रहा था।

    यह भी पढ़ें- एक्टर सैफ अली खान पर हमले को LG सक्सेना ने गंभीरता से लिया, घुसपैठियों को लेकर पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी