एक्टर सैफ अली खान पर हमले को LG सक्सेना ने गंभीरता से लिया, घुसपैठियों को लेकर पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी
एलजी वीके सक्सेना ने पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर राजधानी में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने मुंबई में एक्टर सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले में एक बांग्लादेशी नागरिक के शामिल होने की खबर पर संज्ञान लिया है। एलजी सक्सेना ने चिट्ठी में लिखा कि राजधानी में रह रहे बांग्लादेशियों के कारण स्थानीय लोगों को मुश्किलें हो रही है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर राजधानी में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मुंबई में एक्टर सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले में एक बांग्लादेशी नागरिक के शामिल होने की खबर पर संज्ञान लिया है।
एलजी सक्सेना ने चिट्ठी में लिखा कि राजधानी में रह रहे बांग्लादेशियों के कारण स्थानीय लोगों को रोजगार पाने में मुश्किल हो रही है। ऐसे नागरिक कम वेतन पर रेस्तरां और अन्य जगहों पर काम हासिल करते हैं जिससे स्थानीय नागरिकों को रोजगार पाने में मुश्किल होती है। इतना ही नहीं, ये नागरिक दिल्ली में आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल रहते हैं।
अभियान चलाकर घुसपैठियों की पहचान जरूरी: LG
एलजी सक्सेना ने दिल्ली सीपी को बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान मिशन मोड में करने को कहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में रोहिंग्या बांग्लादेशी अवैध तरीके से रह रहे हैं और कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाते हैं। एलजी ने इनके खिलाफ एक अभियान चलाकर पहचान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में फर्जी दस्तावेज के जरिए इन्हें कई जगहों पर रोजगार दिलाने की कोशिश हो रही है। इसके लिए कई सिंडिकेट काम कर रहा है। इस पर भी रोक लगनी चाहिए।
'विशेष अभियान चलाए पुलिस आयुक्त'
उपराज्यपाल ने बताया है कि दिल्ली में आपराधिक, अवैध गतिविधियों में अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या अप्रवासियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है और निर्देश दिया है कि मिशन मोड पर ऐसे 'घुसपैठियों' की पहचान करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाए।
सार्वजनिक तौर पर जागरूकता पैदा करने की अपील
एलजी ने पुलिस आयुक्त को श्रमिकों, घरेलू नौकरों, निर्माण मजदूरों के सत्यापन के लिए सार्वजनिक तौर पर जागरूकता पैदा करने को कहा ताकि अवैध बांग्लादेशियों की पहचान हो सके। इसके लिए मुख्यधारा की मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से एक आउटरीच कार्यक्रम शुरू करने की सलाह भी दी गई।
अवैध तौर पर रहने की बात आती है सामने: एलजी सक्सेना
इस पत्र में कहा गया है कि दिल्ली में भी बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के अवैध तौर पर रहने की बात लगातार सामने आती रही है। कुछ लोगों द्वारा इन्हें आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र जैसे कागजात भी मुहैया कराए जाते हैं। जबकि, ऐसे लोगों को दुकानदारों द्वारा अपने यहां काम पर भी रखने की बात सामने आती रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।