Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन मुथप्पा राय के बेटे पर जानलेवा हमला, चलती गाड़ी पर हुई फायरिंग, बाल-बाल बची जान

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Sat, 19 Apr 2025 11:37 AM (IST)

    कर्नाटक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन मुथप्पा राय के बेटे रिकी राय पर जानलेवा हमला हुआ है। रिकी राय अपनी गाड़ी से बेंगलुरु के लिए निकले थे तभी अज्ञात लोगों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली रिकी राय को छूकर निकल गई जिससे वो घायल हैं। साथ ही रिकी राय के ड्राइवर को भी गोली लगी है।

    Hero Image
    रिकी राय पर जानलेवा हमला। फोटो- सोशल मीडिया

    रामनगर (कर्नाटक), पीटीआई। पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन मुथप्पा राय के बेटे रिकी राय पर किसी ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने रिकी राय की गाड़ी को निशाना बनाया और ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए। इस हमले में रिकी राय और उनका ड्राइवर घायल हैं, दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु जा रहे थे रिकी

    यह घटना शुक्रवार की रात 1 बजे की बताई जा रही है। रिकी कर्नाटक के बिदादी में रहते हैं। बीती रात वो अपनी काले रंग की कार से बेंगलुरु के लिए निकल रहे थे। तभी कुछ लोगों ने उनकी कार पर फायरिंग शुरू कर दी। रिकी और उनके ड्राइवर को गंभीर चोट आई है। दोनों को बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती किया गया है।

    यह भी पढ़ें- 'भारतीय कंपनियों का चीन में स्वागत, व्यापार घाटा भी कम करने को तैयार', ट्रंप के झटके से बदले चीन के सुर

    पुलिस ने दी जानकारी

    पुलिस के अनुसार कुछ अज्ञात लोगों ने गाड़ी पर फायरिंग की। हमलावर रिकी को नुकसान पहुंचाना चाहते थे। हालांकि उनका निशाना चूक गया और गोली गाड़ी की सीट को चीरते हुए बाहर निकल गई। पुलिस मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।

    कार में 3 लोग मौजूद

    बता दें कि आमतौर पर रिकी खुद अपनी कार ड्राइव करते हैं। हमलावरों ने इसी आधार पर कार की ड्राइविंग सीट को निशाना बनाया। हमले के वक्त कार में रिकी के अलावा उनका ड्राइवर और एक गनमैन मौजूद थे। हमलावरों ने कार की ड्राइविंग सीट पर दो राउंड फायरिंग की।

    कैसे हुआ हमला?

    इस हमले में 70 एमएम पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था। हमलावरों ने कंपाउंड की दीवार में मौजूद एक छेद में पिस्टल रखकर कार को निशाना बनाया था। गोली की आवाज सुनते ही ड्राइवर नीचे झूक गया, ऐसे में गोली उसकी नाक को छूकर निकल गई। वहीं बचाव के दौरान रिकी के भी हाथ में चोट लग गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- कनाडा में भारतीय छात्रा की मौत से हड़कंप, बस स्टॉप पर मारी गोली; सामने आई हत्या की वजह