Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक सरकार के कर्मचारी एक मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, सीएम बोम्मई पर लगाए गंभीर आरोप

    By Aditya RajEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sat, 25 Feb 2023 03:33 PM (IST)

    कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा को झटका देते हुए कर्मचारी संघ ने एक मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का एलान किया है। संघ का आरोप है कि मुख्यमंत्री ...और पढ़ें

    Hero Image
    कर्नाटक सरकार के कर्मचारी एक मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे

    शिवमोगा, आईएएनएस। सत्तारूढ़ भाजपा को झटका देते हुए कर्नाटक सरकार कर्मचारी संघ ने घोषणा की है कि सातवें वेतन आयोग को लागू करने की उनकी मांग पूरी नहीं होने पर राज्य में एक मार्च से सरकारी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संघ के अध्यक्ष सी.एस. शदाक्षरी ने कहा कि सभी सरकारी कर्मचारियों ने ड्यूटी पर नहीं जाने और राज्य भर में विरोध शुरू करने का फैसला किया है।

    यह भी पढ़ें: Tamil Nadu: 'परिवार की महिला मुखिया को प्रति माह 1,000 रुपये की सहायता देगी सरकार', CM स्टालिन का एलान

    सीएम बोम्मई ने लाखों कर्मचारियों को दुखी किया

    संवाददाताओं से बात करते हुए, शदाक्षरी ने कहा, "मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सरकारी कर्मचारियों के प्रति आंखें मूंद ली हैं। सीएम बोम्मई के रवैये ने नौ लाख सरकारी कर्मचारियों को दुखी कर दिया है।"

    सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग

    शदाक्षरी ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों द्वारा स्कूलों, कॉलेजों और अस्पतालों और अन्य संस्थानों में काम से अनुपस्थित रहकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। विरोध तभी वापस लिया जाएगा, जब सरकार सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए अंतरिम आदेश पारित करेगी। अगर ऐसा नहीं होता है, तो हम आंदोलन जारी रखेंगे।

    यह भी पढ़ें: Tripura Election 2023: त्रिपुरा में 2 मार्च को होगी वोटों की गिनती, चुनाव आयोग ने नियुक्त किए 60 पर्यवेक्षक