Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक में हैवानियत, कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद; पड़ोसी ने बुजुर्ग महिला को पेड़ से बांधकर पीटा

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Tue, 01 Jul 2025 09:35 AM (IST)

    कर्नाटक के गौतमपुरा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। 70 वर्षीय हुच्चम्मा नामक एक बुजुर्ग महिला को कूड़ा फेंकने के विवाद में पड़ोसी प्रेमा ने पेड़ से बांधकर पीटा। विवाद तब शुरू हुआ जब हुच्चम्मा ने प्रेमा को घर के सामने कूड़ा फेंकने से मना किया जिसके बाद प्रेमा ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।

    Hero Image
    हुच्चम्मा नाम की एक बुजुर्ग महिला ने अपनी पड़ोसी प्रेमा को अपने घर के सामने कूड़ा फेंकने से मना किया।

    पीटीआई, शिमोगा। कर्नाटक के गौतमपुरा गांव में एक घटना ने इंसानियत को शर्मशार कर दिया है। एक 70 साल की बुजुर्ग महिला को उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर कूड़ा फेंकने के झगड़े में पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, यह शर्मनाक घटना 24 जून की सुबह हुआ, लेकिन तब सुर्खियों में आया जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

    पुलिस ने बताया कि हुच्चम्मा नाम की एक बुजुर्ग महिला ने अपनी पड़ोसी प्रेमा को अपने घर के सामने कूड़ा फेंकने से मना किया। इस बात पर दोनों के बीच तीखी बहस छिड़ गई। बहस इतनी बढ़ी कि हुच्चम्मा ने कथित तौर पर प्रेमा के चरित्र पर कुछ टिप्पणियां कर दीं।

    गुस्से में बेकाबू हुई पड़ोसी

    इस बात से गुस्साई प्रेमा ने अपने दो पुरुष रिश्तेदारों के साथ मिलकर हुच्चम्मा को उनके घर से घसीटकर बाहर निकाला। फिर उसे पेड़ से बांध दिया और बेरहमी से मारपीट की। यह सब देखकर गांव वाले स्तब्ध रह गए, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद ही पुलिस हरकत में आई।

    पुलिस ने बताया कि जैसे ही यह मामला उनके संज्ञान में आया, अगले ही दिन आनंदपुरा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया। प्रेमा को गिरफ्तार कर लिया गया।

    यह भी पढ़ें:  फर्जी खबरों पर लगाम लगाने के लिए कर्नाटक सरकार ने उठाया सख्त कदम, 7 साल तक की जेल!