Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक धर्मस्थल विवाद में नया मोड़... SIT को मिली 7 खोपड़ियां, एक साल पहले दफनाए जाने की आशंका

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 12:21 PM (IST)

    कर्नाटक के धर्मस्थल विवाद में एसआईटी को घटनास्थल से 7 खोपड़ियां मिली हैं जिनमें से ज्यादातर मध्यम आयु के पुरुषों की हैं और लगभग एक साल पुरानी हो सकती हैं। पुलिस और वन विभाग के सहयोग से एंटी नक्सल फोर्स के जवानों ने 12 एकड़ के वन क्षेत्र की तलाशी ली। शिकायतकर्ता सीएन चिनैया का बयान दर्ज किया गया।

    Hero Image
    टीम को बुधवार को 5 और गुरुवार को दो खोपड़ियां मिलीं (फोटो: रॉयटर्स/प्रतीकात्मक)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के धर्मस्थल विवाद में नया मोड़ सामने आया है। मामले की जांच कर रही एसआईटी को घटनास्थल से 7 खोपड़ियां मिली हैं। इसमें से ज्यादातर मिडिल एज पुरुषों की थीं। बताया जा रहा है कि ये खोपड़ियां लगभग एक साल पुरानी हो सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसआईटी सूत्रों के मुताबिक, टीम को बुधवार को 5 और गुरुवार को दो खोपड़ियां मिलीं। फोरेंसिक जांच में इनसे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ सकती है। माना ये भी जा रहा है कि ये आत्महत्या के मामले हो सकते हैं।

    शिकायतकर्ता का बयान दर्ज

    पुलिस और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के सहयोग से एंटी नक्सल फोर्स के जवानों ने करीब 12 एकड़ के वन क्षेत्र की गहन तलाशी ली। मामले में शिकायतकर्ता सीएन चिनैया को गुरुवार को बयान दर्ज करने के लिए बेल्लथंगड़ी कोर्ट में लाया गया था। 23 सितंबर को उसे सुनवाई के लिए फिर से कोर्ट में पेश होना है।

    बता दें कि सीएन चिनैया को झूठी गवाही के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। कर्नाटक हाईकोर्ट ने गुरुवार को याचिकाकर्ताओं से धर्मस्थल में कथित रूप से दफ़नाए गए शवों के बारे में कोई भी स्वतंत्र जानकारी रिकॉर्ड पर रखने को कहा। 26 सितंबर तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें- धर्मस्थल मामले में SIT के हाथ लगे 'अहम सबूत', अगले हफ्ते तक कोर्ट में पेश हो सकती है रिपोर्ट