Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मस्थल मामले में SIT के हाथ लगे "अहम सबूत", अगले हफ्ते तक कोर्ट में पेश हो सकती है रिपोर्ट

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 02:11 PM (IST)

    कर्नाटक के मंगलुरु स्थित धर्मस्थल परिसर में कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। शिकायतकर्ता सीएन चिन्नय्या SIT की हिरासत में है और उनके बयान के आधार पर पुलिस ने कई जगहों पर तलाशी ली है। SIT ने बैंक के लेन-देन प्रॉपर्टी के दस्तावेज और कम्युनिकेशन रिकॉर्ड्स भी इकट्ठा किए हैं। चिन्नय्या जांच में सहयोग कर रहा है और SIT अगले हफ्ते तक कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर सकती है।

    Hero Image
    धर्मस्थल मामले पर बड़ा अपडेट। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक के मंगलुरु स्थित धर्मस्थल परिसर में मिले कंकालों से पूरे देश में हड़कंप मच गया है। धर्मस्थल में मर्डर, रेप और शवों की कहानी पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। इसी बीच पुलिस को कुछ अहम सबूत हाथ लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों के अनुसार, शिकायतकर्ता सीएन चिन्नय्या SIT की हिरासत में है। चिन्नय्या के बयान के आधार पर पुलिस ने कई जगहों की तलाशी भी ली है। SIT ने बैंक के लेन-देन, प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज और कम्युनिकेशन रिकॉर्ड्स इकट्ठा कर लिए हैं।

    सबूत जुटा रही SIT

    पुलिस सुत्रों का कहना है, चिन्नय्या जांच में पूरा सहयोग कर रहा है। उसने कुछ बैठकों और लेन-देन की जानकारी भी पुलिस से साझा की है। पुलिस फोरेंसिक और तकनीकी की मदद से इन जानकारियों के सबूत जुटा रही है।

    SIT कोर्ट में पेश करेगी रिपोर्ट

    SIT चिन्नय्या को लेकर बेल्तांगढी भी गई थी। चिन्नय्या से पूछताछ जारी है, जिसके आधार पर SIT अगले हफ्ते तक कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर सकती है। बता दें कि चिन्नय्या ने धर्मस्थल में दो दशक पहले महिलाओं समेत कई शवों को दफनाने का दावा किया था। महिलाओं के शवों पर यौन उत्पीड़न के निशानों का भी दावा किया गया है। चिन्नय्या के बयान के बाद यह मामला विवादों में घिर गया, जिसकी जांच SIT को सौंपी गई है।

    2 अन्य जगहों पर मिले कंकाल

    मामले की जांच के लिए कर्नाटक सरकार ने SIT का गठन किया है। जांच के दौरान पुलिस को 2 जगहों से कंकाल भी बरामद हुए हैं। वहीं, चिन्नय्या ने भी एक कंकाल की खोपड़ी पुलिस को सौंपी है, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

    यह भी पढ़ें- SCO Summit: 'वहां भिखारी खड़ा है, मत देखना...', पीएम मोदी का मीम वीडियो वायरल, ट्रंप-शहबाज की उड़ाई खिल्ली