'कांग्रेस की वजह से ही आपके पास सारे अधिकार हैं,' कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने PM मोदी पर साधा निशाना
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान की तरफ से दी गई स्वतंत्रता के कारण पद संभाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की वजह से है कि पीएम मोदी के पास सारे अधिकार हैं। कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने कहा अगर संविधान नहीं होता तो वह (पीएम मोदी) इस देश के प्रधानमंत्री नहीं बन पाते।

एएनआई, हुबली-धारवाड़। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान की तरफ से दी गई स्वतंत्रता के कारण पद संभाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की वजह से है कि पीएम मोदी के पास सारे अधिकार हैं। कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने कहा, अगर संविधान नहीं होता तो वह (पीएम मोदी) इस देश के प्रधानमंत्री नहीं बन पाते।
डीके शिवकुमार ने आगे कहा, यदि संविधान नहीं होता तो वह इस देश के प्रधानमंत्री नहीं बन पाते। डिप्टी सीएम ने ये भी कहा, 'प्रधानमंत्री को पता होना चाहिए कि उन्हें सारे अधिकार कांग्रेस ने ही दिए हैं। संविधान के, राष्ट्रीय ध्वज के, राष्ट्रगान के और आजादी के। इसीलिए, जब उन्हें आजादी मिल गई, लोकतंत्र मिल गया, तो अब वो देश के प्रधान मंत्री बन गए हैं।'
'देश के लिए सर्वश्रेष्ठ की आशा करें'
पीएम मोदी की तरफ से प्रस्तुत 11 प्रतिज्ञाओं पर बोलते हुए, शिवकुमार ने कहा, 'आइए देखें। आइए इस देश के लिए सर्वश्रेष्ठ की आशा करें।'
वहीं पीएम मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए उस पर संविधान का अनादर करने का आरोप लगाया था और भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए ग्यारह प्रतिज्ञाएं प्रस्तुत कीं, जिसमें कहा गया कि सरकार और लोगों को अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए और देश की राजनीति को "परिवारवाद" से मुक्त होना चाहिए।
संविधान के 75 साल पूरे होने पर लोकसभा में दो दिन की चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने नेहरू-गांधी परिवार का बार-बार जिक्र किया और इसके नेताओं की हर पीढ़ी पर संविधान का अनादर करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस ने लगातार संविधान का अपमान किया-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'कांग्रेस ने लगातार संविधान का अपमान किया है। उसने इसके महत्व को कम करने का प्रयास किया है। कांग्रेस का इतिहास ऐसे उदाहरणों से भरा है।' उन्होंने 'गरीबी हटाओ' नारे को लेकर कांग्रेस पर 'सबसे बड़ा जुमला' कटाक्ष किया और कहा कि उनकी सरकार का मिशन गरीबों को उनकी कठिनाइयों से मुक्त करना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।