Prajwal Revanna: 'देवेगौड़ा ने अपने पोते को भगाने की योजना बनाई', CM सिद्धारमैया ने प्रज्वल को लेकर पूर्व पीएम पर लगाया आरोप
Prajwal Revanna कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने संवाददाताओं से कहा कि विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट और वीजा कौन देता है? यह केंद्र है। क्या वह केंद्र की जानकारी के बिना जा सकता है? यह पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ही थे जिन्होंने योजना बनाई और उन्हें विदेश भेजा। सीएम ने बुधवार को आरोप लगाया कि एचडी देवेगौड़ा ने पोते को विदेश भागने की योजना बनाई।

पीटीआई, यादगीर (कर्नाटक)। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो मामले पर दादा और पूर्व पीएम और जद(एस) सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा पर पोते को भगाने का आरोप लगाया है। सीएम सिद्धारमैया ने बुधवार को आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री और जद(एस) सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा ने उनके पोते और हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना को विदेश भागने की योजना बनाई।
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट और वीज़ा कौन देता है? यह केंद्र है। क्या वह केंद्र की जानकारी के बिना जा सकता है? यह पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ही थे जिन्होंने योजना बनाई और उन्हें विदेश भेजा।"
मुख्यमंत्री ने अमित शाह की आलोचना की
मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह की भी आलोचना की और पूछा कि अगर भाजपा "मातृ शक्ति" (महिला शक्ति) की समर्थक थी तो उनकी पार्टी ने अपने गठबंधन सहयोगी उम्मीदवार को टिकट क्यों दिया।
SIT ने प्रज्वल और उनके पिता रेवन्ना को नोटिस किया जारी
एसआईटी ने मंगलवार को प्रज्वल और उनके पिता रेवन्ना को नोटिस जारी किया और जांच के लिए पेश होने का निर्देश दिया। उनके घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत पर कथित यौन उत्पीड़न का मामला 28 अप्रैल को हासन जिले के होलेनरसीपुरा थाने में दर्ज किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।