खड़े ट्रक में घुस गई तेज रफ्तार रोडवेज बस, कर्नाटक में हुए हादसे में दो यात्रियों की मौत; 12 लोग घायल
कर्नाटक में एक राज्य परिवहन बस ने खड़ी लॉरी को टक्कर मार दी जिससे दो यात्रियों की मृत्यु हो गई और लगभग 12 घायल हो गए। पुलिस के अनुसार बस मास्की से बेंगलुरु जा रही थी तभी बैरापुर क्रॉस के पास दुर्घटना हुई। घायलों को बल्लारी ट्रॉमा सेंटर और सिरुगुप्पा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक में राज्य परिवहन की बस ने एक खड़ी लॉरी को टक्कर मार दी। इस घटना में दो यात्रियों की मौत हो गई है और करीब 12 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया बस मास्की से बेंगलुरु जा रही थी। लेकिन बैरापुर क्रॉस के पास ही यह हादसा हो गया।
घायलों को इलाज के लिए बल्लारी ट्रॉमा केयर सेंटर और सिरुगुप्पा तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। इस कारण उसने अपना नियंत्रण खो दिया और बस लॉरी से जाकर टकरा गई।
घटना में दो लोगों की मौत हो गई
पुलिस के मुताबिक, घटना शनिवार रात की है। कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम यानी केएसआरटीसी की एक बस बैरापुर क्रॉस के पास खड़ी लॉरी से टकरा गई और दो लोगों की मौत हो गई। इनकी पहचान रामनगर जिले के कनकपुरा तालुक के चौडासंद्रा गांव निवासी बालनायक और मांड्या जिले के मालवल्ली तालुक निवासी श्वेता के रूप में हुई है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिरुगुप्पा सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। वहीं सिरुगुप्पा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच जारी है।
(एजेंसी पीटीआई इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- गुजरात: सुरेंद्रनगर में हुआ भीषण सड़क हादसा, दो कारों की हुई जोरदार टक्कर; 8 लोगों की जलकर मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।