Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात: सुरेंद्रनगर में हुआ भीषण सड़क हादसा, दो कारों की हुई जोरदार टक्कर; 8 लोगों की जलकर मौत

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 09:40 PM (IST)

    गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वधावन तालुका के डेडादरा गांव के पास दो कारों की टक्कर के बाद एक कार में आग लग गई जिससे उसमें सवार पांच महिलाओं और दो बच्चों समेत आठ लोग जिंदा जल गए। दुर्घटना के बाद कार खाई में गिर गई और आग के गोले में तब्दील हो गई।

    Hero Image
    गुजरात सुरेंद्रनगर में भीषण सड़क हादसा (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में रविवार को दो कारों की टक्कर में पांच महिलाओं और दो बच्चों समेत आठ लोगों की जलकर मौत हो गई।

    यह भीषण दुर्घटना वधावन तालुका के डेडादरा गांव के पास हुई। दूसरी कार (एसयूवी) में सवार तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना के तुरंत बाद कार सड़क किनारे खाई में गिर गई और आग के गोले में बदल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी लोगों की जलकर हुई मौत

    इससे सभी लोग उसमें फंस गए, जबकि स्थानीय लोग असहाय होकर देखते रहे। सुरेंद्रनगर के डीआइजी गिरीश पंड्या ने बताया कि कार में सवार सभी आठ लोगों की जलकर मौत हो गई।

    जबकि एसयूवी में सवार तीन अन्य लोग मामूली रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि टक्कर के कारण एसयूवी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

    कार जलकर हुई राख

    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने से कार पूरी तरह जलकर राख हो गई और स्थानीय दमकल कर्मियों को शवों को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

    नहीं मिल रहा था कोई सुराग फिर AI की मदद से महाराष्ट्र पुलिस ने 36 घंटों के भीतर सुलझा लिया ये केस, जानिए कैसे