Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम कार्यालय का घेराव करने की कोशिश कर रहे कर्नाटक के भाजपा नेता गिरफ्तार, कांग्रेस के इस कदम से बढ़ी नाराजगी

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Wed, 07 Feb 2024 08:06 PM (IST)

    कर्नाटक में बुधवार को भाजपा विधायकों को उस समय हिरासत में ले लिया गया जब उन्होंने राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार की विफलताओं के खिलाफ अपने विरोध-प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की। भाजपा विधायकों और नेताओं ने विधान सौध (कर्नाटक का राज्य विधानमंडल और सचिवालय परिसर) के पास महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना-प्रदर्शन किया।

    Hero Image
    सीएम कार्यालय का घेराव करने की कोशिश कर रहे कर्नाटक के भाजपा नेता गिरफ्तार। (फोटो, एक्स)

    पीटीआई, बेंगलुरु। कर्नाटक में बुधवार को भाजपा विधायकों को उस समय हिरासत में ले लिया गया जब उन्होंने राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार की विफलताओं के खिलाफ अपने विरोध-प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के नेतृत्व में भाजपा विधायकों और नेताओं ने विधान सौध (कर्नाटक का राज्य विधानमंडल और सचिवालय परिसर) के पास महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने विधानसभा के अंदर मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर मार्च किया। उस दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

    भाजपा ने सिद्दरमैया सरकार की निंदा की

    भाजपा ने वित्तीय न्याय की लड़ाई के लिए सिद्दरमैया के नेतृत्व में सत्तारूढ़ दल द्वारा बुधवार को दिल्ली में आयोजित धरने का विरोध करने के लिए ये विरोध-प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लिए भाजपाइयों ने सूखा प्रभावित किसानों को राहत और दूध उत्पादकों को प्रोत्साहन देने में विफल रहने के लिए कांग्रेस सरकार की कड़ी निंदा करते हुए नारेबाजी की।

    पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई प्रदर्शन में शामिल रहे

    प्रदर्शनकारियों में पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक, विधान परिषद में विपक्ष के नेता कोटा श्रीनिवास पुजारी और कई पूर्व मंत्री शामिल थे।

    ये भी पढ़ें: वित्तीय हिस्सेदारी का आरोप लगा केंद्र के खिलाफ मुखर हो रहे विपक्षी राज्य, कर्नाटक सरकार ने दिल्ली में किया प्रदर्शन