Bengaluru: बेंगलुरु में ब्वॉयफ्रेंड के सिर पर सवार हुआ खून, गर्लफ्रेंड के सिर पर दे मारा प्रेशर कुकर; हुई मौत
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पिछले तीन साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक प्रेमी ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी है। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के सिर पर प्रेशर कुकर से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

बेंगलुरु, ऑनलाइन डेस्क। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पिछले तीन साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक प्रेमी ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी है। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के सिर पर प्रेशर कुकर से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
बेंगलुरु के बेगुर पुलिस के मुताबिक, "एक 24 साल के युवक वैष्णव को पुलिस ने अपनी लिव-इन पार्टनर देवी (24 साल) के सिर पर प्रेशर कुकर से वार करके हत्या कर दी। हत्या के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना माइको लेआउट पुलिस स्टेशन इलाके में हुई है। दोनों केरल के रहने वाले हैं और एक साथ पढ़ाई कर रहे थे। दोनों पिछले तीन साल से एक साथ में रह रहे थे।"
https://www.jagran.com/news/national-leopard-caught-by-forest-officials-at-tirumala-ghat-released-in-venkateswara-zoological-park-with-the-help-of-cage-23514852.html
युवक को महिला मित्र पर संदेह था
बेंगलुरु सिटी पुलिस के दक्षिण-पूर्व डिवीजन के डीसीपी सी के बाबा ने बताया, "दोनों लिव-इन पार्टनर थे। दोनों ही केरल से हैं। कुछ दिन पहले आरोपी युवक को अपनी महिला मित्र पर कुछ संदेह था। इस मुद्दे पर दोनों में झगड़ा होता रहता था और कल भी दोनों की लड़ाई हुई थी। दोनों के बीच लड़ाई हुई और युवक ने लिव-इन पार्टनर देवी के सिर पर प्रेशर कुकर से वार कर दिया। हमने आईपीसी की धारा 302 (हत्या) का केस दर्ज कर लिया है। हमने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जी रही है।"
Karnataka | C K Baba, DCP South-East division, Bengaluru City Police says, "They were live-in partners. Both are from Kerala. A few days back, he (the accused) had some suspicions about the woman (deceased). They used to fight over it. Yesterday the same thing happened. They… https://t.co/V9OCHrA0oI pic.twitter.com/450Uky4PWt
— ANI (@ANI) August 28, 2023
कॉलेज के दिनों से एक दूसरे को जानते थे
मृतक युवती की पहचान केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाली 24 वर्षीय देवा के रूप में हुई है। वहीं, आरोपी वैष्णव केरल के कोल्लम का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, दोनों कॉलेज के दिनों से एक दूसरे को जानते थे। आरोपी एक स्थानीय फर्म में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के तौर पर नौकरी कर रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।