Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengaluru: बेंगलुरु में ब्वॉयफ्रेंड के सिर पर सवार हुआ खून, गर्लफ्रेंड के सिर पर दे मारा प्रेशर कुकर; हुई मौत

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Mon, 28 Aug 2023 10:33 AM (IST)

    कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पिछले तीन साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक प्रेमी ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी है। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के सिर पर प्रेशर कुकर से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    बेंगलुरु में युवक ने गर्लफ्रेंड के सिर पर प्रेशर कुकर से वार करके कर दी हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    बेंगलुरु, ऑनलाइन डेस्क। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पिछले तीन साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक प्रेमी ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी है। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के सिर पर प्रेशर कुकर से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु के बेगुर पुलिस के मुताबिक, "एक 24 साल के युवक वैष्णव को पुलिस ने अपनी लिव-इन पार्टनर देवी (24 साल) के सिर पर प्रेशर कुकर से वार करके हत्या कर दी। हत्या के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना माइको लेआउट पुलिस स्टेशन इलाके में हुई है। दोनों केरल के रहने वाले हैं और एक साथ पढ़ाई कर रहे थे। दोनों पिछले तीन साल से एक साथ में रह रहे थे।"

    https://www.jagran.com/news/national-leopard-caught-by-forest-officials-at-tirumala-ghat-released-in-venkateswara-zoological-park-with-the-help-of-cage-23514852.html

    युवक को महिला मित्र पर संदेह था

    बेंगलुरु सिटी पुलिस के दक्षिण-पूर्व डिवीजन के डीसीपी सी के बाबा ने बताया, "दोनों लिव-इन पार्टनर थे। दोनों ही केरल से हैं। कुछ दिन पहले आरोपी युवक को अपनी महिला मित्र पर कुछ संदेह था। इस मुद्दे पर दोनों में झगड़ा होता रहता था और कल भी दोनों की लड़ाई हुई थी। दोनों के बीच लड़ाई हुई और युवक ने लिव-इन पार्टनर देवी के सिर पर प्रेशर कुकर से वार कर दिया। हमने आईपीसी की धारा 302 (हत्या) का केस दर्ज कर लिया है। हमने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जी रही है।"

    कॉलेज के दिनों से एक दूसरे को जानते थे

    मृतक युवती की पहचान केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाली 24 वर्षीय देवा के रूप में हुई है। वहीं, आरोपी वैष्णव केरल के कोल्लम का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, दोनों कॉलेज के दिनों से एक दूसरे को जानते थे। आरोपी एक स्थानीय फर्म में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के तौर पर नौकरी कर रहा था।